Friday, October 17, 2025
HomeUncategorizedवार्ड ब्वाय पर गलत इलाज करने की शिकायत

वार्ड ब्वाय पर गलत इलाज करने की शिकायत

लखीमपुर खीरी(राष्ट्र की परम्परा)
ग्राम बरसोला कला निवासी सुनील ने सीएचसी प्रभारी निघासन को पत्र देकर पीएचसी तिकुनिया अस्पताल में कार्यरत वार्डबॉय पर आरोप लगाया है कि, उनकी पत्नी कौशल्या की डिलीवरी के बाद हल्की ब्लीडिंग हो रही थी जिस पर अस्पताल में मौजूद वार्ड बॉय ने ब्लीडिंग बंद करने की गारंटी देकर इलाज अपने आवास पर किया। इसके बाद पत्नी की हालत और बिगड़ गई। जिसका इलाज लखनऊ ले जाकर कराना पड़ा है। पीड़ित ने कार्यवाही कर न्याय दिलाए जाने की मांग की है।
बरसोला कला निवासी सुनील कुमार पुत्र रामचंद्र ने बताया कि उन्होंने अपनी पत्नी की डिलीवरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तिकुनिया में बीते 6 अगस्त को कराई थी डिलीवरी नॉर्मल हुई थी लेकिन हल्की ब्लीडिंग हो रही थी जिस पर अस्पताल में बताया गया घर ले जाओ ठीक हो जाएगा दवाई दे दी गई है। जिससे पत्नी को लेकर अपने घर चला गया पत्नी के बिल्डिंग होती रही दूसरे दिन अस्पताल जाकर वार्ड बाय श्रीराम से सलाह ली तो वार्ड बॉय ने कहा ठीक है हम अपने आवास पर गारंटी से इलाज कर देंगे और ब्लीडिंग बंद हो जाएगी। श्रीराम ने पत्नी का अपने आवास पर इलाज किया और कहा कि सफाई के बाद बिलीडिग बंद हो जाएगी इसके बाद पेट में सफाई कर दी गई जिसके चलते अंदर पार्ट में घाव हो जाने से ब्लीडिंग और बढ़ गई, हालत नाजुक देखकर पीड़ित को अपनी पत्नी को लखनऊ ले जाकर इलाज करना पड़ रहा है। जिसके चलते पीड़ित को धन समय और मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है। पीड़ित ने सीएचसी प्रभारी निघासन पीके रावत को प्रार्थना पत्र देकर तत्काल कार्रवाई कर न्याय दिलाए जाने की मांग की है। इस बाबत सीएचसी प्रभारी पीके रावत ने बताया पीड़ित का प्रार्थना पत्र मिला है पीड़ित के घर पर जाकर जांच की गई है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments