बहराइच (राष्ट्र की परम्परा)। जनपद बहराइच के थाना रानीपुर क्षेत्र अंतर्गत आशा बहू की शिकायत करना युवक को तब महंगा पड़ गया जब उसके विरुद्ध स्थानीय थाना रानीपुर में एस, सी, यसटी यन्ट का मुकदमा दर्ज कर दिया रानीपुर पुलिस। जिसको लेकर सवर्ण आर्मी संगठन ने उच्च स्तरीय जांच कराए जाने की मांग पुलिस अधीक्षक बहराइच से की है। सवर्ण आर्मी के जिला संयोजक सत्य प्रकाश अवस्थी ने बताया कि थाना रानीपुर के ग्राम गोबरहा निवासी ओम प्रकाश, व संजय दुबे, विनोद ,आदि तीनों के विरुद्ध एस सी, एसटी के तहत मुकदमा इसलिए दर्ज हो गया जो गांव के आशा बहू पद पर कार्यरत सावित्री देवी पत्नी राजकिशोर के विरुद्ध प्रसव कराए जाने के नाम पर घूस मांगने की शिकायत विभागीय उच्च अधिकारियों से किया था! मौका पाकर आशा बहू के परिवार के लोग उसी खुनस को लेकर तीन लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर दिया है। जिसकी जांच होनी चाहिए उन्होंने यह भी बताया कि 24 तारीख को मुकदमा पंजीकृत किया गया जबकि 18 तारीख से राम मनोहर लोहिया चिकित्सालय लखनऊ मे विनोद एडमिट चल रहे हैं।
सबण आर्मी ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है।
More Stories
संस्कृत पढ़ने गया विनय बना खूनी!
मोहर्रम का मातमी जुलूस श्रद्धा और अकीदत के साथ संपन्न, दुलदुल घोड़ा बना आकर्षण का केंद्र
प्रेम की जीत: मुस्लिम युवती ने हिंदू युवक से की मंदिर में शादी, अपनाया नया नाम