July 7, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

यूनिसेफ द्वारा पंचायत भवन में सामुदायिक बैठक आयोजित

उतरौला/बलरामपुर(राष्ट्र की परम्परा)।यूनिसेफ द्वारा ब्लॉक गैडास बुजुर्ग में सामुदायिक बैठक का आयोजन पंचायत भवन नारायणपुर में किया गया। बैठक का प्रमुख उद्देश्य समुदाय के गर्भवती महिला की देखभाल तथा 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों के टीकाकरण के प्रति समुदाय को जागरूक करने का था। जिसके अंतर्गत सर्वप्रथम रामशंकर यादव बीएमसी यूनिसेफ द्वारा समुदाय का स्वागत करते हुए गर्भवती महिला का शीघ्र पंजीकरण,चार प्रमुख जांचें, दो टीडी का टीकाकरण, प्रसव पूर्व देखभाल व जननी सुरक्षा योजना के बारे में समुदाय को संवेदीकरण कर जागरूक किया गया। उसके बाद 5 साल 7 बार छूटे न टीकाकरण एक भी बार पर जानकारी देते हुए टीकाकरण के फायदे बताए कि बच्चों को टीकाकरण करा कर टीबी, गलाघोंटू, काली खांसी, टिटनेस, पीलिया, खसरा, पोलियो आदि गम्भीर बिमारियों से बचाकर अपने बच्चों को सुरक्षा प्रदान कर जीवन भर के लिए उनके चेहरे पर मुस्कान दे सकते हैं। इस मौके पर स्वास्थ्य विभाग से त्रिलोकीनाथ बीसीपीएम दीपशिखा सी एच ओ मायावती ए एन एम शीला संगिनी राधेश्याम यादव पंचायत सेक्रेट्री मोहम्मद रियाज अहमद पंचायत सहायक, रामगोपाल रोजगार सेवक तथा समुदाय की लोग उपस्थित रहे।