
मऊ(राष्ट्र की परम्परा)
मोहम्दाबाद गोहना मऊ स्थानी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में विश्व मलेरिया दिवस मनाया गया, इस मौके पर अस्पताल परिसर में एक गोष्ठी को संबोधित करते हुए अधीक्षक डॉ दिनेश कुमार चंद्रा ने बताया कि मलेरिया के खिलाफ लोगों को जागरूक करने के लिए कहा कि मलेरिया की बीमारी मच्छर के काटने से फैलती है यह मादा एनाफिलीज मच्छर के जरिए लोगों को प्रभावित करता है, जब मादा एनाफिलीज मच्छर किसी संक्रमित व्यक्ति को काटती है तो इस वायरस का अंत मच्छर के शरीर में ट्रांसफर हो जाता है इसके बाद जब मच्छर किसी स्वस्थ व्यक्ति को काटता है तो यह वायरस उस व्यक्ति के शरीर में ट्रांसफर हो जाता है, इसके बाद वह व्यक्ति मलेरिया से संक्रमित हो जाता है। मलेरिया का सबसे बड़ा कारण है घर के आसपास गंदगी होने के कारण जहां मच्छर पनपते हैं यही मच्छर लोगों को काट कर उन्हें मलेरिया से संक्रमित कर देते हैं इसका मुख्य उद्देश्य है कि साफ सफाई पर विशेष ध्यान दें, आसपास कहीं भी गंदा पानी एकत्रित ना होने दें तभी आप स्वस्थ रहेंगे। इस गोष्ठी में डॉक्टर संतोष कुमार यादव, डॉ आनंद कुमार, डॉक्टर सरोजिनी, डॉ हेमंतकुमार, डॉ नदीम अहमद, समेत स्वास्थ्य विभाग के समस्त कर्मी मौजूद रहे।
More Stories
दो स्कूलों में बम की धमकी से हड़कंप, जांच में नहीं मिली संदिग्ध वस्तु
शराब के खिलाफ छापेमारी के दौरान बवाल, पुलिस-ग्रामीणों में फायरिंग और रोड़ेबाजी, एक युवक की मौत, कई घायल
नई तकनीकी क्रांति की दस्तक: AI Browser का आगमन