
महराजगंज ( राष्ट्र की परम्परा)।निचलौल तहसील अंतर्गत ग्राम सभा सोहगी वरवां मुजा टोला मे भूमि विवाद को लेकर ग्राम सभा में अपने भूमि के बगल में अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठे लोग। भूख हड़ताल मे प्रमुख रुप से राम गति पुत्र छेदी, नरसिंह पुत्र श्यामलाल, कोलई पुत्र सुदामा,सुुनीता पत्नी शम्भू,जैतुन निशा पत्नी नबीश भूख हड़ताल के समर्थन में बैठे। लोगो ने बताया कि हमारी मांग है कि रंग पुजारी द्वारा किस आधार पर इस भूमि पर अपना नाम दर्ज कराया गया है ।इसका दस्तावेज उपलब्ध कराया जाय जबकि हम लोग कई दशको से इस भूमि पर काबिज हैं और हम लोगों का घर भी है इस भूमि के लिए हमारे पूर्वजो द्वारा वन विभाग से मुकदमे लड़े गये हैं मगर उसका दस्तावेज नही मिल रहा है काफी खोज बीन किया गया। गोरखपुर से महराजगंज तक लेकिन नही मिला हम लोगों को दस्तावेज उपलब्ध कराया जाए। उन लोगो का कहना है कि जब तक संतोष जनक आश्वाशन नही मिल जाता तब तक धरना जारी रहेगा। इस दौरान भूख हड़ताल के समर्थन में बैठे भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला सहायक सचिव कामरेड अमजद शाह एवं अखिल भारतीय नौजवान सभा के जिला उपाध्यक्ष सुनील निषाद ,सत्यम भारती, रमाकांत, रोहित, गुड्डू ,किरण देवी ,देवकी देवी, सावित्री ,आशा देवी ,चिंता देवी सहित तमाम लोग मौजूद रहें।
More Stories
संस्कृत पढ़ने गया विनय बना खूनी!
मोहर्रम का मातमी जुलूस श्रद्धा और अकीदत के साथ संपन्न, दुलदुल घोड़ा बना आकर्षण का केंद्र
प्रेम की जीत: मुस्लिम युवती ने हिंदू युवक से की मंदिर में शादी, अपनाया नया नाम