Friday, October 17, 2025
Homeउत्तर प्रदेश10 सूत्रीय मांगों पर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने एसडीएम बरहज को सौंपा...

10 सूत्रीय मांगों पर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने एसडीएम बरहज को सौंपा ज्ञापन

बरहज/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)
मंगलवार को दस सूत्रीय मांगों को लेकर अखिल भारतीय खेत मजदूर यूनियन व प्रदेश खेत मजदूर यूनियन,द्वारा कामरेड हरिबन्द प्रसाद तथा अरविंद कुशवाहा के नेतृत्व में संयुक्त रूप से, महामहिम राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी गजेंद्र कुमार सिंह, को सौंपा।
आपको बताते चले कि मंगलवार को तहसील परिसर में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के कार्यकर्ताओं ने हरिबन्द प्रसाद व भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला सह सचिव अरविन्द कुशवाहा के नेतृत्व में आमजनमानस की बुनियादी समस्याओं पर दस सूत्रीय मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया।और दस सूत्रीय मांगों पर महामहिम राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी को सौंपा। उपजिलाधिकारी को मांगपत्र सौपते हुए कामरेड विजय शंकर सिंह कौशिक ने कहा कि महंगाई पर रोक लगाई जाय तथा खाद्य पदार्थों पर से जीएसटी हटाई जाय, पेट्रोल व डीजल तथा मिट्टी के तेल व गैस के उत्पादन शुल्क और राज्य शुल्क में कटौती की जाय,दलित महिलाओं के साथ हो रहे अत्याचार पर रोक लगाया जाए,अनुसूचित जाति, जनजाति पर हो रहे अत्याचार पर रोक लगाई जाए, और जर्जर सड़को को सही किया जाय,राशन कार्ड पात्रों का राशनकार्ड बनाया जाय, आदि समस्याओ को सरकार जल्द से जल्द पूरा कराए। कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला सह सचिव अरविंद कुशवाहा ने कहा कि देश व प्रदेश में बढ़ती महंगाई ने जनता की कमर तोड़ दिया है, सरकार अगर हमारी मांगों को पूरा नही करती हैं तो हमारी पार्टी के कार्यकर्ता आंदोलन करने के लिए मजबूर होंगे।इसी क्रम में कामरेड कलेक्टर शर्मा ने कहाँ कि आज बरहज विधान सभा क्षेत्र की सड़कें पूरी तरह से जर्जर हो चुकी हैं, जिसपर आम जनता का चलना दुर्भर हो गया है। सरकार व प्रशासन इन जर्जर सड़को को जल्द से जल्द सही कराए,ताकि आमजनमानस को आने जाने में किसी भी परेशानी का सामना न करना पड़े। इस दौरान वरिष्ठ कामरेड रामध्यान प्रधान,हरेंद्र भगत,हरिशरण पासवान, डॉ रामेश्वर जायसवाल, कामरेड दर्शन प्रजापति, सूरज खरवार, मिठाई प्रसाद,प्रेमशिला देवी,चिंता देवी,उषा देवी,उषा जायसवाल, नन्द कुमार कुशवाहा, इस्लाम, ईद मोहम्मद आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments