आजमगढ़ ( राष्ट्र की परम्परा)
बिलरियागंज कस्बा में छोटी-मोटी चोरियां तो आए दिन होती रहती हैं अभी पीछे रमजान में कासिमगंज में आये दिन किसी न किसी महिला की पॉकेट मार दी जाती थी, या किसी का चेन कट जाता था लेकिन महिलाएं संकोच बस इस बात को थाने तक लेकर नहीं जाती थी।
छोटी मोटी घटनाएं थाने तक न पहुंच पाने में पुलिस भी इन सब घटनाओं से अनभिज्ञ रहती है, लेकिन हद तो तब हो जाती है जब सरेआम दिनदहाड़े भरे मेले से चोरों द्वारा एक मोटर सायकिल उड़ा दी जाती है ।
जानकारी के अनुसार प्रहलाद गुप्ता पुत्र सुमेर गुप्ता निवासी चांदपट्टी थाना रौनापार गत दिनों बिलरियागंज थाना क्षेत्र के भगतपुर बाग में लगने वाला गाजी मियां का मेला देखने आया था, जहां अपनी मोटर सायकिल खड़ी करके वह मेले में बाबा का दर्शन पूजन करने चला गया और मेला देखने के बाद जब लौटा तो देखा कि, उक्त स्थान से उसकी मोटर सायकिल नदारत है। इस संबंध में उसने बिलरियागंज पुलिस को अज्ञात चोरों के खिलाफ लिखित प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई । प्रार्थना पत्र प्राप्त करने के बाद पुलिस जांच में जुटी तो है लेकिन समाचार लिखे जाने तक नहीं चोरों का पता लग सका, नहीं चोरी गई मोटर सायकिल के बारे में कुछ जानकारी मिल पाई । पीड़ित अभी भी अपनी गाड़ी के लिए दर-दर की ठोकरें खा रहा है।
More Stories
संस्कृत पढ़ने गया विनय बना खूनी!
मोहर्रम का मातमी जुलूस श्रद्धा और अकीदत के साथ संपन्न, दुलदुल घोड़ा बना आकर्षण का केंद्र
प्रेम की जीत: मुस्लिम युवती ने हिंदू युवक से की मंदिर में शादी, अपनाया नया नाम