डीएम ने नामित सदस्यों को प्राथमिकता के आधार पर सर्वेक्षण कार्य सम्पादित कराने का दिया है निर्देश
देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)। जिलाधिकारी के निर्देश पर जनपद में बेमौसम हुई / हो रही बारिश से फसलो के नुकसान की क्षतिपूर्ति हेतु प्रभावित क्षेत्रों में क्षति का आकलन करने के उद्देश्य से कृषि, राजस्व व बीमा कम्पनी के अधिकारियों की संयुक्त समिति द्वारा संयुक्त सर्वेक्षण का कार्य सम्पादित करने हेतु नियमानुसार समिति का गठन किया गया है, जिसमें सम्बन्धित ग्राम पंचायत का प्राविधिक सहायक ग्रुप सी / ए.टी.एम. / बी. टी. एम. (कृषि विभाग), सम्बन्धित ग्राम पंचायत का लेखपाल (राजस्व विभाग), बीमा कम्पनी के प्रतिनिधि तथा सम्बन्धित ग्राम पंचायत के प्रगतिशील कृषक को सदस्य नामित किया गया है।
जिलाधिकारी ने निर्देशित किया है कि गठित समिति जनपद के जिन ग्राम पंचायतों में क्षति की सूचना प्राप्त होती है वहां पर प्राथमिकता के आधार पर सर्वेक्षण कार्य सम्पादित करेगी तथा अविलम्ब अपनी सर्वेक्षण रिपोर्ट उप कृषि निदेशक देवरिया के माध्यम से बीमा कम्पनी को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेगी।
More Stories
ताजिया लौटते समय हिंसा: गोलीबारी और मारपीट में चार घायल, एसपी ने की कड़ी कार्रवाई
सराहनीय कार्य: दि आयुष्मान फाउंडेशन ने बच्चों को वितरित किए स्कूली बैग
श्रीकृष्ण जन्मभूमि-शाही ईदगाह विवाद: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने याचिका खारिज की, नहीं माना परिसर को ‘विवादित संरचना’