November 22, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

आयुक्त डीआईजी व प्रेक्षकगण ने भी किया क्षेत्र का भ्रमण

जिले में लगभग 58 प्रतिशत मतदान हुआ

शांतिपूर्ण मतदान सम्पन्न
मतदान के लिए निरन्तर भ्रमणशील रहीं डीएम व एसपी

बहराइच(राष्ट्र की परम्परा)
56 लोकसभा में चौथे चरण का मतदान सुबह 7 बजे से शुरू हुआ l बहराइच जिलाधिकारी मोनिका रानी ने अपना वोट देकर जिले में हो रहे लोकसभा चुनावों का जायजा लेने अपने दलबल के साथ निकल पड़ी l निष्पक्ष मतदान कराने के लिए जिला प्रशासन चप्पे चप्पे पर नजर बनाए था l लोकतन्त्र के महापर्व पर सुबह से मतदान केंद्रों पर महिलाओं पुरुषों की भीड़ लगी रही l लगभग 11 बजे मौसम ने करवट बदला और बारिश ने कुछ देर के लिए गर्मी से राहत जरूर दी l कुल मिलाकर शांतिपूर्ण जिले में मतदान हुआ l अबकी बार मतदाता बहुत ही खामौसी से अपने अपने प्रत्याशियो को वोट देकर चुप्पी साधे हुए है l सपा प्रत्याशी के समर्थकों ने कहा संविधान बचाने के लिए वोट किया है l वही भाजपा समर्थकों का कहना हैं कि ये लड़ाई देश के लिए हैं और राष्ट्र की सुरक्षा के लिए वोट किया है l मतदान केंद्रों पर भारी पुलिस बल तैनात रहा पुलिस बलों के साथ साथ स्पेशल फोर्स तैनात रही l देखा जाए तो जिले में लगभग 58 प्रतिशत मतदान हुए l सबसे अधिक मतदान महसी विधानसभा में 60.3प्रतिशत शाम करीब पांच बजे तक पड़ चुके थे l बलहा में 56.44, नानपारा 55.17,मटेरा 55.42, बहराइच विधानसभा में 53.2 शाम पांच बजे तक l लोकसभा चुनाव की सुरक्षा व्यवस्था बहराइच जिलाधिकारी मोनिका रानी पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला ने कमान संभाल रखी थी l लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के मतदान को स्वतन्त्र निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्वक सम्पन्न कराये जाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी मोनिका रानी व पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला सहित जनपद के अन्य प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी तथा मतदान व्यवस्था के लिए नियुक्त किये गये ज़ोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट तथा उनके समकक्ष पुलिस अधिकारी निरन्तर भ्रमणशील रहकर मतदान प्रक्रिया का जायज़ा लेते रहे तथा मौके पर मौजूद अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देते रहे। इसके अतिरिक्त आयुक्त देवीपाटन मण्डल गोण्डा योगेश्वर राम मिश्र,डीआईजी अमरेन्द्र प्रसाद सिंह तथा भारत निर्वाचन आयोग की ओर से जनपद के लिए नियुक्त सामान्य प्रेक्षक अनिल राज राय,पुलिस प्रेक्षक के.एस.एस.वी. सुब्बारेड्डी व व्यय टी.सेंथिल मुरूगन भी क्षेत्र का भ्रमण कर मतदान प्रक्रिया का जायज़ा लेते रहे।
जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने सभी स्थानों पर लोगों से अपील की कि वोट देने के बाद वह अपने घरों की ओर प्रस्थान करें तथा अनावश्यक रूप से मतदान केन्द्र के आस-पास भीड़ न लगायें। भ्रमण के दौरान पोलिंग एजेन्ट्स को भी हिदायत दी गयी कि वह मतदान केन्द्र के अन्दर बैठकर प्रक्रिया को देखते रहें l अनावश्यक रूप से इधर-उधर न घूमें। मतदान केन्द्रों पर मौजूद सुरक्षा बलों को निर्देश दिया गया कि मतदान केन्द्र के अन्दर किसी को मोबाइल न ले जाने के आदेशों पर सख्ती से अमल कराया जाय। मतदान केन्द्रों के निरीक्षण के दौरान जहॉ जिलाधिकारी मतदान केन्द्र के अन्दर जाकर मतदान प्रतिशत मतदान कार्मिकों तथा अन्य व्यवस्थाओं का जायज़ा ले रही थीं वहीं पुलिस अधीक्षक मतदान केन्द्र के बाहर सुरक्षा व्यवस्था के लिए तैनात सुरक्षा कार्मिकों को शान्ति पूर्ण मतदान सम्पन्न कराने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दे रहीं थीं। निरीक्षण के दौरान सभी ज़ोनल मजिस्ट्रेट को निर्देश दिया गया कि नियमित रूप से स्वयं भी भ्रमण शील रहें तथा यह सुनिश्चित करें कि सेक्टर मजिस्ट्रेट व सेक्टर पुलिस आफिसर भी बेहतर तालमेल के साथ निरन्तर भ्रमणशील रहें।