December 22, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

ग्राम प्रधान द्वारा किया गया सराहनीय कार्य

आजमगढ़(राष्ट्र की परम्परा)
फुलपूर ब्लॉक के क्षेत्र में प्रधान प्रतिनिधि द्वारा किए गए सराहनीय कार्य जो चर्चा का बना विषय बना हुआ है।
जनपद आजमगढ़ का सबसे पिछड़ा गांव शाहपुर के मुस्लिम बस्ती का है, जो 35 वर्षों से मूलभूत सरकारी योजनाओं से से वंचित था।
ग्राम शाहपुर नवहरा के प्रधान सुनील कुमार यादव ने, वह कर दिखाया जिसकी शाहपुर मुस्लिम बस्ती के लोगों ने कल्पना ही नहीं की थी, प्रधान ने शाहपुर के मुस्लिम बस्ती के मुल निवासियों के लिए और मोहर्रम में किसी प्रकार की दिक्कत ना हो इसलीए अंजुमन स्कूल के लिए सुलभ शौचालय का निर्माण करवा रहे है, जिससे मोहर्रम में ताजिया ले जाने के लिए दिक्कत होती थी। सरकारी चकरोड मार्ग काटकर जो खेत बनाया गया था जिसके कारण आवागमन भी बाधित हो रही थी सरकारी राजस्व विभाग को 4 महीना पहले शिकायत करने पर फूलपुर कानूनगो व लेखपाल मौके पर पहुंचकर मुआयना कर ग्राम प्रधान सुनील यादव को आदेश दिया कि, गेहूं की फसल कटने के बाद तत्काल काम शुरू कर दिया जाए । प्रधान का कहना है की चकरोड मार्ग शुरू करने की आईडी बन चुकी है चुनाव खत्म होते ही कार्य शुरू किया जायेगा।
मुस्लिम बस्ती के ग्रामवासीयो का कहना है की यह ग्राम प्रधान की जितनी भी सरहाना की जाए उतनी कम है और हम सब उन्हे और फूलपुर कानूनगो और लेखपाल को भी धन्यवाद देते है, उक्त अधिकारीयो ने अपने कार्य का निर्व्हन इमानदारी पूर्वक किया है।