Friday, December 26, 2025
Homeउत्तर प्रदेशआकांक्षा समिति की सराहनीय पहल

आकांक्षा समिति की सराहनीय पहल

कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय को उपलब्ध कराए दो एयर कूलर

बच्चियों के बेहतर भविष्य हेतु आकांक्षा समिति लगातार प्रयासरत:- प्रीति मिश्रा

मऊ (राष्ट्र की परम्परा)। जनपद स्तरीय आकांक्षा समिति के सदस्यों के सहयोग से मंगलवार को कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय कोपागंज को दो एयर कूलर प्रदान किए गए। ज्ञातव्य है कि कुछ महीने पहले आकांक्षा समिति की अध्यक्ष जिलाधिकारी की पत्नी श्रीमती प्रीति मिश्रा तथा अन्य सदस्यों द्वारा कोपागंज स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय का निरीक्षण किया गया था। इस दौरान वहां पर प्रदान की जाने वाली सुविधाओं सहित अन्य चीजों के बारे में भी आकांक्षा समिति ने जानकारी ली थी। गर्मी के दृष्टिगत वहां पर रहने वाली बच्चियों की कठिनाइयां को देखते हुए आकांक्षा समिति ने दो एयर कूलर की व्यवस्था करने की आश्वासन दिया था। जिलाधिकारी आवास पर आकांक्षा समिति की बैठक के दौरान आज इसको असली जामा पहनाया गया और अध्यक्ष श्रीमती प्रीति मिश्रा ने कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय के वार्डन को दो एयर कूलर प्रदान की। इस दौरान उन्होंने कहा कि जनपद स्तरीय आकांक्षा समिति बच्चियों के बेहतर भविष्य के लिए प्रयास रत है तथा उनके रोजमर्रा के जीवन में आने वाली कठिनाइयों का को समय-समय पर दूर करने का प्रयास किया जाएगा। इस दौरान अध्यक्ष श्रीमती प्रीति मिश्रा के अलावा अन्य सदस्य श्रीमती मनीषा भंडारी, श्रीमती अंजली सिंह एवं किरण कुमार भी उपस्थित रही

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments