Saturday, October 18, 2025
Homeउत्तर प्रदेशरेलवे सुरक्षा बल का सराहनीय पहल

रेलवे सुरक्षा बल का सराहनीय पहल

यात्रियो की सुरक्षा मे दिखाई तत्परता

वाराणसी (राष्ट्र की परम्परा)। रेलवे सुरक्षा बल, पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा, रेल सम्पत्ति की सुरक्षा, अवैध सामानों की धर-पकड़, यात्रियों को सुरक्षा प्रदान करने के साथ ही बचपन बचाओ अभियान के तहत मानव तस्करी की रोकथाम का निरंतर प्रयास किया जाता है। इसी क्रम में 17 अगस्त, 2025 को रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट भटनी को निगरानी के दौरान गाड़ी सं0 19489 में अपने भाई से बिछड़ी हुई 14 वर्ष की एक नाबालिग लड़की मिली, जिसे गाड़ी से उतारकर भटनी पोस्ट पर लाया गया। पूछताछ के उपरान्त उक्त नाबालिग लड़की को चाइल्ड लाइन, भटनी को सुपुर्द किया गया। 16 अगस्त, 2025 को रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट वाराणसी सिटी को निगरानी के दौरान स्टेशन के प्लेटफार्म सं0 01 पर 13 वर्ष का नाबालिग लड़का लावारिस हालत में मिला। पूछताछ के उपरान्त उक्त नाबालिग लड़के को चाइल्ड लाइन वाराणसी को सुपुर्द किया गया। 16 अगस्त, 2025 को रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट मऊ को निगरानी के दौरान गाड़ी सं0 15018 में घर से नाराज होकर आयी 23 व 24 वर्ष की दो युवतियाँ मिली, जिन्हे गाड़ी से उतारकर मऊ पोस्ट पर लाया गया। युवतियों के परिजन के पोस्ट पर उपस्थित होने पर दोनो युवतियों को सुपुर्द किया गया। 17 अगस्त, 2025 को गाड़ी सं0 12554 के रेलवे सुरक्षा बल स्कोर्ट को निगरानी के दौरान महिला यात्री का छूटा बैग मिला, जिसे छपरा पोस्ट पर जमा कराया गया। महिला यात्री के देवर के स्टेशन पर उपस्थित होने पर उचित पहचान व सत्यापन के उपरान्त बैग सुपुर्द किया गया। 16 अगस्त, 2025 को ट्रैकमैन/माधोसिंग को रेलवे स्टेशन कटका-माधोसिंह के मध्य गाड़ी सं0 04089 से यात्री का गिरा एक पर्स एवं मोबाइल मिला जिसे रेलवे सुरक्षा बल चौकी, माधोसिंह पर जमा किया गया। यात्री के पिता के माधोसिंह चौकी पर उपस्थित होने पर उचित पहचान व सत्यापन के उपरान्त बैग सुपुर्द किया गया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments