Wednesday, January 14, 2026
Homeउत्तर प्रदेशसलेमपुर में युवाओं का सराहनीय प्रयास, ठंड में जरूरतमंदों तक पहुंचाया सहारा

सलेमपुर में युवाओं का सराहनीय प्रयास, ठंड में जरूरतमंदों तक पहुंचाया सहारा

सलेमपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)सलेमपुर नगर में कड़ाके की ठंड के बीच मानवता की संवेदनशील तस्वीर देखने को मिली। इचौना पश्चिमी निवासी युवा अधिवक्ता विकाश तिवारी के नेतृत्व में नगर के युवाओं ने देर रात सलेमपुर रेलवे स्टेशन सहित नगर के प्रमुख मार्गों पर भ्रमण कर खुले आसमान के नीचे सो रहे जरूरतमंद लोगों को कंबल वितरित किए।

युवाओं ने सड़क किनारे और प्लेटफार्मों पर ठंड से जूझ रहे लोगों तक स्वयं पहुंचकर उन्हें राहत दी। इस पहल से न केवल जरूरतमंदों को ठंड से बचाव मिला, बल्कि समाज में आपसी सहयोग और संवेदनशीलता का संदेश भी गया। नगरवासियों ने युवाओं के इस सेवा भाव की सराहना करते हुए इसे प्रेरणादायक बताया।

इस मानवीय कार्य में राज रौनियार, धर्मेंद्र यादव, शाहिल बाबा, आकाश, प्रिंस, इल्लु, कृष्णा, लव वर्मा, राहुल, आशीष पांडेय, सत्यम सहित अन्य युवा मौजूद रहे। युवाओं ने कहा कि आगे भी ऐसे सामाजिक कार्य निरंतर जारी रहेंगे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments