Friday, December 26, 2025
Homeआजमगढ़अपनी मांगो को लेकर महाविद्यालय के छात्रों ने जम कर काटा बवाल

अपनी मांगो को लेकर महाविद्यालय के छात्रों ने जम कर काटा बवाल

आजमगढ़ (राष्ट्र की परम्परा)
आजमगढ़ जिला के चंडेशवर् मे स्थित श्रीदुर्गाजी पी जी कालेज के छात्रों ने अपनी अनेकों मांगो को लेकर, डीएम कार्यालय आजमगढ़, पहुँच कर नारेबाजियाँ करते हुए जमकर बवाल काटा।
छात्रों द्वारा महाविद्यालय परिवार पर आरोप लगाते हुर कहा कि, यहाँ साल भर से कभी भी सुचारू, रूप से पढ़ाई नहीं होती है, यहाँ के कुछ अध्यापक कभी पढाने आते हैं तो कभी नही आते, जब इसकी शिकायत प्राचार्य से की जाती है तो वह भी नही सुनते हैं। बिना पढाई कराए परीक्षा लिया जाता हैं, जिससे हम लोग फेल हो जाते हैं। इसके अलावा भी बहुत कमियां है, जैसे लाइब्रेरी मे किताब नहीं है, समय से टीचर पढाने नही आते है इत्यादि, जिससे हम लोगों का भविष्य अधर मे लटका है। कई बार उपर शिकायत की गयी, मगर आजतक हम लोगों की कोई सुनवाई नही हुई।
जिससे हम लोग आज डीएम कार्यालय पर आये है, यदि अब हमारी माँगे नहीं मानी गयी तो, हम लोग आमरण अनशन करने के लिए बाध्य होंगे।
इस बीच छात्र छात्राओं ने नारा लगाया कि हमारी मांगे पूरी हो, चाहे जो मजबूरी हो।
उग्र छात्रों की भीड़ और गुस्से को भापते हुए, मौके पर पहुँच कर डीएम कार्यालय से सम्बन्धित अधिकारियों ने उनकी बातों को सुना,और कार्यवाही करने का आश्वासन देकर मामले को शांत कराया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments