Wednesday, October 29, 2025
Homeआजमगढ़कॉलेज प्रशासन ने प्रतिभाओं को किया सम्मानित

कॉलेज प्रशासन ने प्रतिभाओं को किया सम्मानित

आजमगढ(राष्ट्र की परम्परा) बिलरियागंज ब्लॉक के सरैया बाजार के पास स्थित बाबा विश्वनाथ इंटर कॉलेज के प्रांगण में सोमवार को, प्रतिभागी छात्र-छात्राओं का सम्मान समारोह हुआ।
जिसमें बाल दिवस के अवसर पर स्थान पाने वाले छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया ।
इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय विधायक समाजवादी पार्टी के नफीस अहमद ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि, इस तरह के कार्यक्रम में बच्चों को भाग लेकर अपना भविष्य आजमाना चाहिए
और आगे बढ़ने के लिए निरंतर मेहनत करना चाहिए,उन्होंने कहा कि
इस तरह का कार्यक्रम प्रस्तुत करके यह विद्यालय, शिक्षा के क्षेत्र में मजबूत अलख जगा रहा है, जिससे निकलकर छात्र-छात्राएं शिक्षा की दुनिया में आगे बढ़ सकेंगे।
वहीं विद्यालय प्रबंधक रमेश यादव ने कहा कि, इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है कि हमारे बच्चे यहां से निकल कर आगे जाएं तो आईएस, पीसीएस बनकर आए।
इस कड़ी में हम हर वर्ष विद्यालय सिविल सर्विस से संबंधित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता कराते हैं,
जिसमें क्षेत्र के दर्जनों विद्यालयो के छात्र छात्राएं प्रतिभाग करते हैं।
और फर्स्ट, सेकंड तथा थर्ड आने वाले सभी विद्यालयों के छात्र छात्राओं को सम्मानित करते हैं
इस अवसर पर राजेश पासवान, दिनेश यादव, अवध नारायण यादव, रमन टू बाबा, विजय यादव, श्याम देव प्रजापति, मिश्रीलाल सहित आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
विद्यालय की प्रधानाध्यापिका मनीता यादव और स्मिता राय तथा प्रबंधक रमेश यादव व संरक्षक बाबा विश्वनाथ ने आगंतुकों का आभार प्रकट किया।
तो वही पर सम्मान पाकर विभिन्न विद्यालय के छात्र-छात्राएं काफी प्रफुल्लित नजर आए।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments