राँची (राष्ट्र की परम्परा)। कड़ाके की ठंड में आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के बच्चों के सामने शिक्षा जारी रखना एक बड़ी चुनौती बन जाता है। ठिठुरन के कारण न केवल उनका स्वास्थ्य प्रभावित होता है, बल्कि पढ़ाई भी बाधित होने लगती है। इसी समस्या को ध्यान में रखते हुए मौलाना आजाद ह्यूमेन इनिशिएटिव (माही) ने एक सराहनीय सामाजिक पहल की है।
संस्था के ‘कोल्ड इज बोल्ड – एन इनिशिएटिव बाय माही’ अभियान के तहत राँची के आजाद बस्ती स्थित मस्जिद-ए-बेलाल गली में संचालित गार्डेन फ्लावर पब्लिक स्कूल में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर स्कूल के 40 मेधावी लेकिन आर्थिक रूप से कमजोर छात्र-छात्राओं को गर्म स्वेटर उपहार स्वरूप वितरित किए गए।
शिक्षा को ठंड से बचाने की पहल
कार्यक्रम का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना था कि कड़ाके की सर्दी बच्चों की शिक्षा में बाधा न बने। संस्था के सदस्यों ने कहा कि जरूरतमंद बच्चों को गर्म कपड़े उपलब्ध कराकर उन्हें नियमित रूप से स्कूल आने और पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित करने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है।
समाज के लिए प्रेरणादायक कदम
स्थानीय लोगों और स्कूल प्रबंधन ने माही की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे सामाजिक प्रयास न सिर्फ बच्चों का मनोबल बढ़ाते हैं, बल्कि शिक्षा के प्रति उनकी रुचि को भी मजबूत करते हैं। संस्था ने भविष्य में भी इसी तरह जरूरतमंद बच्चों के लिए सहयोग जारी रखने की बात कही।
