नई दिल्ली (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)रविवार सुबह दिल्ली और आसपास के इलाकों में घना कोहरा छाया रहा, जिससे विजिबिलिटी बेहद कम हो गई। हाल ही में ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर हुए हादसे के बाद प्रशासन ने एहतियातन स्पीड लिमिट घटा दी है। ट्रैफिक पुलिस ने वाहन चालकों से कोहरे के दौरान फॉग लाइट का इस्तेमाल करने और सुरक्षित दूरी बनाए रखने की अपील की है। मौसम विभाग के मुताबिक, आने वाले कुछ दिनों तक दिल्ली-NCR और उत्तर भारत के कई हिस्सों में घने कोहरे की स्थिति बनी रह सकती है।
पंजाब और हरियाणा में ठंड लगातार बढ़ रही है। चंडीगढ़ में न्यूनतम तापमान 6.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से कम है। वहीं अमृतसर (5.9°C), लुधियाना (6.4°C), पटियाला (6.9°C), पठानकोट (6.6°C), बठिंडा (6°C), फरीदकोट (5.2°C) और गुरदासपुर (7.2°C) में भी ठिठुरन जारी है। शीतलहर के कारण सुबह-शाम कंपकंपी बढ़ गई है।
मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़, ओडिशा, कर्नाटक और तेलंगाना के लिए कोल्ड वेव अलर्ट जारी किया है। 14 और 15 दिसंबर को तेलंगाना और अंदरूनी कर्नाटक के कुछ हिस्सों में शीतलहर की आशंका है, जबकि 14 दिसंबर को छत्तीसगढ़ और ओडिशा में भी ठंड का असर बढ़ सकता है। उत्तरी अंदरूनी कर्नाटक में बेहद ठंडे हालात रहने की चेतावनी दी गई है।
हिमाचल प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से चंबा, कुल्लू और लाहौल-स्पीति के ऊंचे इलाकों में सप्ताहांत पर हल्की बर्फबारी संभव है। इसके अलावा 17, 18 और 19 दिसंबर को भी ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बहुत हल्की बर्फबारी के आसार हैं। अन्य जिलों में मौसम सामान्य रहने की संभावना है।
मौसम विभाग ने लोगों को गर्म कपड़े पहनने, घरों को गर्म रखने, गर्म पानी पीने और किसानों को फसलों व पशुओं को पाले से बचाने की सलाह दी है।
