Friday, November 21, 2025
Homeउत्तर प्रदेशउत्तर प्रदेश में शीतलहर का असर खत्म, धुंध और कोहरे की चेतावनी...

उत्तर प्रदेश में शीतलहर का असर खत्म, धुंध और कोहरे की चेतावनी जारी! जानें अगले तीन दिनों का मौसम पूर्वानुमान

​लखनऊ (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। उत्तर प्रदेश के मौसम में बीते दो दिनों से चल रही पुरवाई हवाओं के कारण हल्का बदलाव देखने को मिला है। जहां एक ओर आंशिक शीतलहर का असर अब खत्म हो गया है, वहीं मौसम विभाग ने राज्य के कई हिस्सों में धुंध और कोहरे की वापसी की चेतावनी जारी की है।

​मौसम में हल्का बदलाव और कोहरे की दस्तक

​बीते बृहस्पतिवार को प्रदेश के कई इलाकों में दिन की धूप में अपेक्षित तपिश गायब रही और दोपहर बाद धुंध का असर रहा। रात में लोगों को शीतलहर से राहत मिली, लेकिन सुबह के वक्त पूर्वांचल और अवध के कुछ क्षेत्रों में कोहरे की चादर देखने को मिली। कोहरे का प्रभाव इतना गहरा रहा कि अमेठी में तड़के सुबह दृश्यता मात्र 300 मीटर तक सिमट गई।

​आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के अनुसार, फिलहाल अगले तीन दिनों तक दिन और रात के तापमान (पारे) में कोई खास बदलाव के आसार नहीं हैं, यानी मौसम में ठहराव के संकेत हैं।

​अगले तीन दिनों का पूर्वानुमान और पछुआ हवाओं की वापसी
  • पूर्वा हवाओं का असर: अगले तीन दिनों तक पूर्वा हवाओं के प्रभाव से सुबह और देर शाम हल्के कोहरे और धुंध का असर दिखाई देगा। दिन में छिटपुट बादल भी नजर आ सकते हैं।
  • तापमान: दिन और रात के तापमान में कोई विशेष बदलाव नहीं होगा।
  • 23 नवंबर से बदलाव: मौसम विभाग ने संकेत दिए हैं कि 23 नवंबर से प्रदेश में दोबारा पछुआ हवाओं का दौर शुरू होगा। इन पछुआ हवाओं के प्रभावी होने से मौसम में फिर से बदलाव की संभावना बनेगी, जिससे ठंड और गलन में इजाफा हो सकता है।
क्षेत्रAQIश्रेणीसेहत
तालकटोरा230ऑरेंजखराब
अलीगंज222ऑरेंजखराब
गोमतीनगर201ऑरेंजखराब

बाकी तीन इलाकों (बीबीएयू, लालबाग, कुकरैल) में AQI ‘पीली’ यानी ‘मध्यम’ श्रेणी में रहा। लोगों को धुंध और बिगड़े AQI को देखते हुए सुबह और शाम की सैर के दौरान अतिरिक्त सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments