December 23, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

शीत लहर व कड़ाके की ठंड अभी भी जारी

उतरौला/बलरामपुर (राष्ट्र की परम्परा) क्षेत्र में अभी भी ठंड का असर कम होने का नाम नही ले रहा है।लेकिन अभी तक लोगों को राहत के नाम पर क्षेत्र में कुछ भी नहीं किया गया जिसको लेकर आम लोगों में नाराजगी बनी हुई है।
क्षेत्र में भीषण ठंड का दौर चल रहा है लोग एक पखवारे से चल रही सर्द हवाओं से जूझ रहे हैं।जिसके चलते जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है।लोग समय से पहले ही घर जाकर रजाई में दुबक जा रहे हैं।गांवों में लोग अलाव ताप कर किसी तरह समय व्यतीत कर रहे हैं।वहीं किसान फसलों में पाला पड़ने के डर से परेशान हो रहे हैं आलू,सरसो व मटर के फसल पर ठंड का प्रभाव‌ पड़ना शुरू हो गया है धूप न होने के कारण गेंहू की फसल की पत्तियां पीली पड़ने लगी हैं सबसे ज्यादा कठिनाई खेत की सिचाई करने वाले किसानों की हो रही है।ठंड के कारण समय से पहले ही बाजार व चौराहे की दुकानों के शटर गिर जा रहे हैं।सबसे बड़ी समस्या छोटे दुकानदार व ठेला खोमचा लगाने वाले दुकानदारों को हो रही है।लोगों के घर से न निकलने के कारण सामानों के बिक्री पर असर पड़ा है।वहीं रोज दिहाड़ी पर मजदूरी करने वाले मजदूरों को काम नही मिल रहा है।जिसके चलते दो वक्त की रोटी की व्यवस्था भी नही हो पा रही है।