संतकबीर नगर(राष्ट्र की परम्परा) यातायात जागरूकता माह के अंतर्गत क्षेत्राधिकारी यातायात अम्बरीष सिंह भदौरिया के नेतृत्व में टीम ने प्रधानाचार्य अजय कुमार भारद्वाज की अध्यक्षता में राज ग्लोबल एकेडमी के बच्चों को नियमों को बताकर उसके प्रति सचेत रहने की अपील किया। अम्बरीष सिंह भदौरिया ने सोमवार की प्रार्थना सभा में एकेडमी बच्चों को ट्रैफिक नियमों के बारे में बताया। उन्होंने राज ग्लोबल एकेडमी में अपनी ‘यातायात की पाठशाला’ लगाकर बच्चों को नियमों के प्रति जागरूक करने के साथ ही उसने वादा लिया कि वे इन नियमों के अपने अभिभावकों को भी बताएंगे।
क्षेत्राधिकारी यातायात ने बच्चों को बताया कि ट्रैफिक सिग्नल के अनुसार वाहन को चलाएं, यातायात नियमों का पालन करें, रेड सिग्नल होने पर वाहन को रोकने और हरा सिग्नल होने पर वाहन को चलाने, बाई लेन को खाली रखने के बारे में बताया।
उन्होंने कहा कि स्कूली बस में यात्रा करने के दौरान ड्राइवर पर भी निगाह बनाए रखें कि वह यातायात नियमों का पालन कर रहे हैं या नहीं। अगर वह यातायात नियमों का पालन नहीं करते हैं तो इसकी जानकारी यातायात पुलिस और अपने अभिभावकों को जरूर दें।
इस दौरान सीओ ट्रैफिक की टीम ने बच्चों द्वारा पूछे गए प्रश्नों का उत्तर दिया।
इस दौरान डायरेक्टर डॉ. डी.पी. सिंह, प्रबंध निदेशक राजेश्वर सिंह, प्रधानाचार्य अजय भारद्वाज, एचसी अजय राय, संदीप सिंह समेत अनेक लोग उपस्थित रहे।
More Stories
आयुर्वेदिक चिकित्सालय हैंडोवर होने से पहले ही बदहाल, स्थिति में
स्वच्छ भारत योजना के तहत घर-घर बनेगा शौचालय खंड विकास अधिकारी
सामाजिक उत्थान के मसीहा मुलायम सिंह यादव के जन्मदिन पर विशेष