सलेमपुर/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा RKP NEWS)। नगर के बस स्टेशन के समीप एक गली में काफी दिनों से अवैध रूप से चल रहे हुक्का बार पर कोतवाली पुलिस ने रविवार की देर शाम छापा मारा। इस दौरान 12 से अधिक युवकों को हिरासत में लिया गया है। उधर, युवकों के परिजन कोतवाली में जमे हैं।
नगर के वार्ड संख्या 13 चूड़ा गली में काफी दिनों से हुक्का बार एक व्यक्ति द्वारा संचालित किया जा रहा था। इसकी भनक कोतवाली पुलिस को लगी तो उन्होंने इसकी सूचना सीओ देव आनंद को दी। खबर मिलते ही सीओ तथा कोतवाल कपिलदेव चौधरी, एसआई अंकित सिंह सहित महिला सिपाही के साथ पहुंचे। इसकी भनक लगते ही हुक्का बार संचालक भाग निकला।
मौके पर एक दर्जन से अधिक युवक मिले। पुलिस युवकों को हिरासत में लेकर कोतवाली में पूछताछ कर रही है। सीओ देव आनंद ने बताया कि सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची थी। जहां से हुक्का सामग्री के साथ कुछ युवकों को हिरासत में लेकर कोतवाली में पूछताछ की जा रही है।
एक साल पूर्व भी यहां मारा गया था छापा
एक साल पूर्व भी इस तरह की शिकायत पुलिस को मिली थी। पुलिस ने छापामारा था लेकिन मौके से संचालक तथा युवक फरार हो गए थे ।
More Stories
संस्कृत पढ़ने गया विनय बना खूनी!
मोहर्रम का मातमी जुलूस श्रद्धा और अकीदत के साथ संपन्न, दुलदुल घोड़ा बना आकर्षण का केंद्र
एक की मौत, दो गंभीर घायल हाईटेंशन तार की चपेट में आया ताजिया, इलाके में मचा हड़कंप