
सीओ की गाड़ी अनियंत्रित होकर टैंकर में घुसी
सीओ तमकुहीराज के पद पर तैनात हैं जितेंद्र सिंह कालरा
कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा)
कुशीनगर से लखनऊ जाते समय नारियाव के पास हादसा हुआ,
हादसे के दौरान सीओ के गाड़ी के उड़े परखच्चे स्थानीय लोगो की मदत से भेजा गया जिला अस्पताल।
परसा हजाम के पास हादसे के दौरान 2 किलो मीटर तक खिंचती रही गाड़ी।
घटना की सूचना पर पहुँची पुलिस ने गाड़ी को किनारे करवा NH 28 कराया खाली।

मुंडेरवा थाना क्षेत्र के नरियाव गाँव के पास NH 28 पर हुआ हादसा।
More Stories
संस्कृत पढ़ने गया विनय बना खूनी!
मोहर्रम का मातमी जुलूस श्रद्धा और अकीदत के साथ संपन्न, दुलदुल घोड़ा बना आकर्षण का केंद्र
प्रेम की जीत: मुस्लिम युवती ने हिंदू युवक से की मंदिर में शादी, अपनाया नया नाम