Thursday, October 30, 2025
Homeउत्तर प्रदेशबाल संस्कार केंद्र का सीओ अनिरुद्ध सिंह ने किया शुभारंभ

बाल संस्कार केंद्र का सीओ अनिरुद्ध सिंह ने किया शुभारंभ

अयोध्याधाम (राष्ट्र की परम्परा)। समाजसेवा के क्षेत्र में सक्रिय अग्रणी संस्था दि आयुष्मान फाउंडेशन ने बच्चों की शिक्षा एवं मानसिक विकास को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से जमथरा घाट, अयोध्या–फैजाबाद कैंट पर अयोध्या बाल संस्कार केंद्र का दूसरा केंद्र प्रारंभ किया। इसका शुभारंभ क्षेत्राधिकारी अनिरुद्ध सिंह ने फीता काटकर एवं भारत माता के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया।
संस्था के संस्थापक पवन पटेल ने मुख्य अतिथि का पटका पहनाकर स्वागत किया। इस अवसर पर सीओ अनिरुद्ध सिंह ने बच्चों से संवाद करते हुए शिक्षा के महत्व पर जोर दिया तथा परिवारों को नशे से दूर रहने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि समाज में वही कार्य होने चाहिए जिनसे किसी को पीड़ा न पहुंचे। साथ ही उन्होंने फाउंडेशन के सामाजिक प्रयासों की सराहना करते हुए भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।
कलेक्ट्रेट में कार्यरत शीतला प्रसाद वर्मा ने कहा कि बच्चों को सांस्कृतिक मंच उपलब्ध कराना आवश्यक है और बाल रंगमंच इनके व्यक्तित्व विकास में सहायक सिद्ध होगा।
इस अवसर पर रक्तदान प्रभारी मो. अहद, शिवम प्रजापति, एस.बी. सागर प्रजापति, मयंक श्रीवास्तव, पंकज पांडेय, केंद्र संचालक शैलेंद्र प्रताप सिंह, इति सोनकर, नीलम श्रीवास्तव, रिंकू सिंह, अभिनाश श्रीवास्तव, संदीप यादव, अभिनय सिंह, अभिमन्यु यादव, सुरेंद्र कोरी सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments