संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जनपद आगमन के दृष्टिगत भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष जगदम्बा प्रसाद श्रीवास्तव ने अपनी टीम के साथ कार्यक्रम स्थल बघौली ब्लाक के ग्राम करौंदा का दौरा कर तैयारियों का जायजा लेते हुए जिम्मेदारों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।
जिलाध्यक्ष श्री श्रीवास्तव ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ विकसित भारत संकल्प यात्रा में शामिल होने गुरुवार 21 दिसंबर को आ रहे हैं। कार्यक्रम को लेकर सभी तैयारी पूर्ण कर ली गई हैं।
उन्होंने कहा कि कार्यक्रम के दौरान किसी भी प्रकार से कोई भी लापरवाही न होने पाए इसके लिए सभी को सचेत कर दिया गया है।
कार्यक्रम स्थल पर साथ में मेहदावल विधायक अनिल कुमार त्रिपाठी, गणेश पांडेय, कौशलेंद्र सिंह दीपू, विनोद पांडेय, ज्ञानेंद्र मिश्रा, राजू भारती, चिक्कन सिंह, मीडिया प्रभारी ब्रह्मानंद पांडेय, हैप्पी राय सहित अनेक भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
उधर प्रशासन भी प्रदेश के मुख्यमंत्री के जनपद आगमन पर सतर्क है और तैयारियों में युद्धस्तर पर जुटा है। हेलीपैड, सभा स्थल के पांडाल तथा सड़को आदि का काम युद्ध स्तर पर जारी है।इसके बाबत डीएम,एसपी व सीडीओ अन्य अधिकारी लगातार कार्यक्रम स्थल पर कैंप किए हुए हैं।
More Stories
सीडीओ ने एफएमडी टीकाकरण अभियान का किया उद्घाटन
जिंदा जलाने वाला हत्यारोपी गिरफ्तार
राज्य महिला आयोग की सदस्य का जनपद भ्रमण आज