Tuesday, January 13, 2026
Homeउत्तर प्रदेशसीएचसी सिकंदरपुर में अचानक पहुंचकर CMO ने किया निरीक्षण, व्यवस्थाओं में सुधार...

सीएचसी सिकंदरपुर में अचानक पहुंचकर CMO ने किया निरीक्षण, व्यवस्थाओं में सुधार के दिए निर्देश

सिकन्दरपुर /बलिया(राष्ट्र की परम्परा)l मुख्य चिकित्सा अधिकारी बलिया डॉ. विजय यादव ने गुरुवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) सिकंदरपुर का औचक निरीक्षण किया। अचानक पहुंचने पर उन्होंने परिसर में चल रहे निर्माण कार्यों, ओपीडी व्यवस्था, डिलीवरी कक्ष और जनता की मांग पर वॉर्डन से संबंधित व्यवस्थाओं की विस्तार से समीक्षा की। सीएमओ ने अस्पताल में साफ-सफाई, मरीजों को दी जाने वाली सुविधाओं तथा रखरखाव की स्थिति पर विशेष ध्यान देते हुए संतोष और असंतोष दोनों ही बिंदुओं को अधिकारियों के सामने रखा।निरीक्षण के दौरान स्थानीय लोगों ने सीएमओ को अस्पताल में उपलब्ध सुविधाओं और कुछ लगातार बनी समस्याओं के बारे में अवगत कराया। मरीजों और तीमारदारों की ओर से सफाई, व्यवस्था और भीड़ नियंत्रण को लेकर सुझाव दिए गए। इस पर जवाब देते हुए सीएमओ ने बताया कि अस्पताल में मेंटेनेंस का कार्य प्रगति पर है। उन्होंने कहा कि जगह-जगह साफ-सफाई अभियान चलाया जा रहा है और जल्द ही पूरे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को व्यवस्थित और स्वच्छ रूप में प्रस्तुत किया जाएगा।
लोगों की मांग पर सीएमओ ने अस्पताल का दूसरा गेट खोलने पर भी सकारात्मक संकेत दिए। उन्होंने कहा कि इससे मरीजों और कर्मचारियों दोनों की आवाजाही सुगम होगी और भीड़ भी नियंत्रित रहेगी। निरीक्षण के समय चिकित्सा अधीक्षक दिग्विजय कुमार ने सीएमओ को आश्वासन दिया कि अस्पताल की व्यवस्थाओं में तेजी से सुधार किया जा रहा है और बहुत जल्द उन्हें दोबारा बुलाकर संपूर्ण व्यवस्था का बेहतर स्वरूप दिखाया जाएगा। इस पर सीएमओ ने चिकित्सा अधीक्षक की पहल की सराहना करते हुए कहा कि अस्पताल में सुधार के प्रयास लगातार और ईमानदारी से किए जाएं ताकि मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकें। इस मौके पर डॉ. संदीप कुमार गुप्ता, डॉ. संदीप कुमार, डॉ. राजेश कुमार, डॉ. बबुनी आर्य, डीआर. रुबी समेत सभी संबंधित स्टाफ उपस्थित रहे। निरीक्षण के दौरान सीएमओ ने सभी कर्मचारियों को टीमवर्क के साथ अस्पताल की छवि सुधारने और मरीजों को बेहतर सेवा प्रदान करने का निर्देश दिया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments