Saturday, November 22, 2025
HomeUncategorizedसीएमओ ने किया सीएचसी शिवपुरा का निरीक्षण

सीएमओ ने किया सीएचसी शिवपुरा का निरीक्षण

11 कर्मी सीएमओ के निरीक्षण में मिले अनुपस्थित

बलरामपुर(राष्ट्र की परम्परा)। गुरुवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी बलरामपुर डॉ मुकेश कुमार रस्तोगी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र शिवपुरा का निरीक्षण किया। निरीक्षण में चौकीदार राजेश, शैलेन्द्र श्रीवास्तव,सलीम हुसैन ऑप्टोमेट्रिस्ट , डॉ कृष्ण कुमार यादव चिकित्सा अधिकारी, रुचि तिवारी ए एन एम, डॉ अंशिका श्रीवास्तव, बलवंत राव एल टी, नीलू यादव स्टाफ नर्स, डॉ आकांक्षा श्रीवास्तव चिकित्सा अधिकारी, अशोक कुमार सुरेन्द्र पाल सिंह वरिष्ठ सहायक अनुपस्थित पाए गए। अनुपस्थित पाए गए । सभी अनुपस्थित पाए गए कर्मियों का अनुपस्थित अवधि का वेतन रोकने का निर्देश मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने दिया। निरीक्षण के समय तक ओपीडी में कुल 115 मरीजों का उपचार किया गया था, 16 मरीजों का पैथोलॉजी जांच किया गया था। सीएमओ ने उपस्थित कर्मचारियों को निर्देशित किया कि चिकित्सालय भवन एवं परिसर में साफ सफाई की व्यवस्था दुरुस्त किया जाए, किसी भी मरीज को बाहर की दवा एवं जांच न लिखा जाए। सभी दवाएं एवं जांचे अस्पताल में से ही मरीजों को दिया जाय।सभी कर्मियों को समय से अस्पताल आए और निर्धारित ड्रेस कोड में रहे। निरीक्षण में जनरेटर का लॉग बुक अपूर्ण पाया गया। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संबंधी अभिलेख , जननी सुरक्षा योजना, सी एच ओ के पी बी आई, आशा भुगतान संबंधी अभिलेख भी अपूर्ण पाए गए । इस पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिवपुरा से स्पष्टीकरण मांगा है।मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने इस समय चल रहे विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान का भी समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए।निरीक्षण के समय डीएमओ राजेश पाण्डेय, डीपीएम शिवेंद्र मणि त्रिपाठी, डॉ प्रणव पाण्डेय , जिला स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी अरविंद मिश्रा, जिला लेखा प्रबंधक प्रभात मौर्या सहित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र शिवपुरा के कर्मी मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments