लखनऊ (राष्ट्र की परम्परा)।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान, लखनऊ में आयोजित महर्षि वाल्मीकि प्रकट दिवस समारोह में विपक्षी दल समाजवादी पार्टी (सपा) पर करारा हमला बोला। सीएम योगी ने कहा कि सपा के नेता हर कार्य को वोटबैंक की दृष्टि से देखते हैं और उनके चेहरे दोहरे हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि भगवान वाल्मीकि और मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम भारतीय संस्कृति के मूल प्रतीक हैं, लेकिन विपक्षी दल इन महापुरुषों के अस्तित्व पर ही प्रश्नचिह्न लगाते हैं। उन्होंने कहा कि जो लोग श्रीराम का विरोध करते हैं, वे भगवान वाल्मीकि का भी अपमान करते हैं।
महर्षि वाल्मीकि: राष्ट्र कल्याण के प्रतीक
सीएम योगी ने कहा कि महर्षि वाल्मीकि ने रामायण के माध्यम से लोककल्याण और राष्ट्रकल्याण का मार्ग दिखाया।
उन्होंने कहा,
“चरित्र से युक्त व्यक्ति ही लोककल्याण व राष्ट्र कल्याण का माध्यम बन सकता है। रामायण में श्रीराम का चरित्र हर काल और परिस्थिति में प्रासंगिक है। राम ने मर्यादा की लक्ष्मण रेखा का कभी उल्लंघन नहीं किया।”
सीएम ने स्वामी विवेकानंद का उदाहरण देते हुए कहा कि भारत में व्यक्ति की पहचान उसके चरित्र से होती है, न कि पहनावे से।
महर्षि वाल्मीकि जयंती पर सीएम का संदेश
सीएम योगी ने कार्यक्रम में कहा कि भगवान वाल्मीकि के प्रति पूरे समाज को कृतज्ञ रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि
“महर्षि वाल्मीकि की तस्वीर हर भारतीय के घर में होनी चाहिए, क्योंकि वे हमारी संस्कृति और आस्था के आधारस्तंभ हैं।”
उन्होंने कहा कि भारत की ऋषि परंपरा ने हर युग में समाज का मार्गदर्शन किया — रामायण काल में महर्षि वाल्मीकि, महाभारत काल में वेदव्यास, मध्यकाल में संत रविदास और आजादी के दौर में बाबा साहेब अंबेडकर ने समाज को दिशा दी।
सपा पर तीखा हमला
मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि सपा के समय सफाईकर्मियों का शोषण होता था, उन्हें ₹4,000 तक का वेतन भी नहीं मिलता था।
“आज हमारी सरकार ने सफाईकर्मियों को अच्छा मानदेय दिया है और उन्हें ₹5 लाख का स्वास्थ्य बीमा कवर देने की योजना शुरू कर रही है। जरूरत पड़ने पर बैंक के माध्यम से ₹35–40 लाख की सहायता भी दी जाएगी।”
उन्होंने याद दिलाया कि सपा सरकार ने कई स्मारकों और संस्थानों के नाम बदल दिए थे, जिनका नाम भाजपा सरकार ने पुनः बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर और कांशीराम के नाम पर रखा।
सीएम ने कहा कि सपा सरकार ने अयोध्या एयरपोर्ट के निर्माण का भी विरोध किया था, जबकि अब उसका नाम महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा रखा गया है।
सफाईकर्मियों के सम्मान में नई योजना
सीएम योगी ने कहा कि अब राज्य के सभी सफाईकर्मियों को बीमा कवर से जोड़ा जाएगा। उन्होंने बताया कि यह व्यवस्था पहले 80 हजार होमगार्ड्स को दी जा चुकी है।
साथ ही, मुख्यमंत्री ने कहा कि हर गांव में सामुदायिक शौचालयों का निर्माण कराया गया है और स्वच्छता मित्रों को नियमित मानदेय देने के आदेश जारी किए गए हैं।
वाल्मीकि समाज से अपील
सीएम योगी ने वाल्मीकि समाज से अपील की कि वे अपने बच्चों को शिक्षित करें, क्योंकि शिक्षित समाज ही नेतृत्व प्रदान कर सकता है।
उन्होंने कहा —
“कोई भी कार्य छोटा या बड़ा नहीं होता। जैसे मां अपने बच्चे की गंदगी साफ करती है, वैसे ही सफाईकर्मी समाज की सेवा करते हैं। यही सच्चा समर्पण है जो ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ का निर्माण करता है।”
समारोह में उमड़ी भीड़
कार्यक्रम में महर्षि वाल्मीकि पर आधारित लघु फिल्म भी प्रदर्शित की गई।
मुख्यमंत्री ने कहा कि आगे से महर्षि वाल्मीकि प्रकट दिवस को और भव्यता से मनाया जाएगा, ताकि उनके आदर्श समाज के हर वर्ग तक पहुंचें।
ये भी पढे- https://rkpnewsup.com/15-year-old-boy-mysteriously-disappears-family-in-shock-police-launch-search/