बिहार (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर बीजेपी ने चुनावी बिगुल फूंक दिया है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को दानापुर विधानसभा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित किया। सीएम योगी ने कहा कि बिहार में फिर से एनडीए की सरकार बनेगी और माता जानकी का आशीर्वाद राज्य को मिलेगा। उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि बिहार में एक समय जंगलराज और परिवारवाद हावी था, लेकिन डबल इंजन की सरकार ने प्रदेश को विकास के रास्ते पर लाया।
सीएम योगी के भाषण की 5 बड़ी बातें
- कांग्रेस की झोली में गई RJD:
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जो पार्टी कभी भ्रष्टाचार के खिलाफ खड़ी होती थी, वही आज कांग्रेस की गोद में जा बैठी है। एनडीए की सरकार बिहार में भ्रष्टाचार और अपराध को जड़ से खत्म करेगी। - माफिया जहन्नुम की यात्रा पर:
सीएम योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में बीजेपी सरकार ने माफियाओं को खत्म कर दिया। अब बिहार में भी गुंडाराज खत्म होगा और अपराधियों पर बुलडोजर चलेगा। - श्रीराम के बाद जानकी मंदिर:
योगी बोले—“जिस तरह हमने अयोध्या में श्रीराम मंदिर बनवाया, वैसे ही बिहार में एनडीए सरकार आने पर माता जानकी मंदिर का भव्य निर्माण होगा।” - बिहार का विकास एनडीए और नीतीश कुमार ने किया:
उन्होंने कहा कि पिछले 20 वर्षों में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार के विकास की मजबूत नींव रखी है। 1990 से 2005 तक भ्रष्टाचार और घोटालों का दौर रहा, लेकिन एनडीए ने विकास को प्राथमिकता दी। - अयोध्या से सीतामढ़ी की कनेक्टिविटी:
योगी ने कहा कि अयोध्या और सीतामढ़ी के बीच पहली बार ‘राम-जानकी मार्ग’ की शुरुआत की गई है, जिससे दोनों राज्यों के धार्मिक और सांस्कृतिक संबंध और प्रगाढ़ हुए हैं।
यह भी पढ़ें – तेज रफ्तार ट्रेलर की चपेट में आने से अधेड़ की मौत
यह भी पढ़ें – देश के सपूत सूबेदार हरी बहादुर सिंह जम्मू-कश्मीर में हुए शहीद