July 2, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

सीएम योगी ने गोरखनाथ मंदिर में लगाया जनता दरबार

फरियादियों की सुनी समस्याएं

गोरखपुर(राष्ट्र की परम्परा)
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने दो दिवसीय दौरे पर गोरखपुर में हैं। दौरे के दूसरे दिन मंगलवार सुबह सीएम योगी ने गोरखनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की और इसके बाद सीधे जनता दर्शन कार्यक्रम में शामिल हुए।
जनता दर्शन के दौरान मुख्यमंत्री ने खुद फरियादियों के पास जाकर उनकी समस्याएं सुनीं और संबंधित अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए।
जनता दरबार में गोरखपुर समेत दूर-दराज के जिलों से बड़ी संख्या में लोग अपनी फरियाद लेकर पहुंचे थे। इनमें ज़मीन पर अवैध कब्ज़े, इलाज के लिए आर्थिक सहायता और रोज़गार संबंधी समस्याएं प्रमुख रहीं।
सीएम योगी ने सभी फरियादियों को भरोसा दिलाया कि राज्य सरकार उनकी समस्याओं के समाधान के लिए प्रतिबद्ध है और हर संभव मदद की जाएगी।