गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा)। उत्तर प्रदेश में बढ़ती सर्दी के बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार देर रात गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर बने आश्रय केंद्र और झूलेलाल रैन बसेरे का औचक निरीक्षण किया। सीएम ने वहां रह रहे आश्रयहीन नागरिकों से बातचीत कर उनकी समस्याओं और उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि ठंड के मौसम में कोई भी गरीब व्यक्ति बिना मदद के न रहे, यह सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है।
निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने जरूरतमंद लोगों को गर्म कंबल और भोजन भी वितरित किया। जिला प्रशासन की ओर से कंबलों का पर्याप्त स्टॉक उपलब्ध कराया गया है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि राज्य के हर जिले, नगर पंचायत और शहरी क्षेत्र में रैन बसेरों में रोशनी, सुरक्षा, साफ-सफाई, बिस्तर, हीटिंग सिस्टम और भोजन की व्यवस्था 24×7 सुचारू रूप से सुनिश्चित की जाए।
ये भी पढ़ें – महीनेभर की वैलिडिटी वाला Airtel 349 Plan क्यों है यूजर्स की पहली पसंद?
सीएम योगी ने कहा कि प्रशासन विशेष अभियान चलाकर सड़कों, चौराहों, धार्मिक स्थलों और स्टेशन क्षेत्रों में रहने वाले बेघर लोगों को तुरंत राहत सामग्री उपलब्ध कराए। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि किसी भी व्यक्ति को तेज सर्दी में खुले में रात बिताने की नौबत नहीं आनी चाहिए।
निरीक्षण के दौरान महापौर, विधायक ग्रामीण, एमएलसी, दोनों पार्षद, एडीजी ज़ोन, डीआईजी रेंज, मंडलायुक्त, जिलाधिकारी, एसएसपी, नगर आयुक्त व अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि जिले के सभी रैन बसेरों की नियमित मॉनिटरिंग हो और लापरवाही पाए जाने पर संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए।
ये भी पढ़ें – Lakhpati Didi Yojana: महिलाओं को बनाया जाएगा आत्मनिर्भर, जानें आवेदन प्रक्रिया और जरूरी दस्तावेज
यह पहल सरकार की उन प्राथमिक योजनाओं में शामिल है, जिनका उद्देश्य सर्द मौसम में आश्रयहीन एवं गरीब लोगों को राहत प्रदान करना है।
