
गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा) मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को वासंतिक नवरात्र के पावन अवसर पर खोराबार टाउनशिप योजना व मेडिसिटी को लांच किया। गोरखपुर विकास प्राधिकरण (जीडीए) की तरफ से शहर में नई आवासीय जरूरतों को पूरा करने के लिए खोराबार टाउनशिप तथा एक परिधि विशेष में उच्च स्तरीय व विविधतापूर्ण चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराने के लिए मेडिसिटी का प्रोजेक्ट तैयार किया गया है।
इसी कार्यक्रम में मुख्यमंत्री, जीडीए, अवस्थापना और त्वरित आर्थिक विकास निधि की 3838 करोड़ रुपये की 147 विकास परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण भी किया। 109.25 एकड़ की खोराबार टाउनशिप में भूखंड और बहुमंजिला भवन, दोनों ही सुविधाएं लोगों के सामने विकल्प रूप में होगी।
मुख्यमंत्री मंगलवार को जीडीए की बहुप्रतीक्षित खोराबार टाउनशिप एवं मेडिसिटी परियोजना के भूमि पूजन एवं शिलान्यास के बाद उपस्थित लोगों को संबोधित कर रहे थे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि गोरखपुर में गोरखपुर के रूप में विकसित हो रहा है। शहर के चारों ओर रिंग रोड बन रहा है। आने वाले समय में और भी नई परियोजनाएं आएंगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आवास एवं जमीन के लिए किसी के झांसे में आने की जरूरत नहीं है। यदि इसकी आवश्यकता है तो जीडीए जाएं और अपना पंजीकरण कराएं। वहां सस्ते दर पर आवास उपलब्ध होगा।
आगे कहा कि गोरखपुर रेलवे स्टेशन को एयरपोर्ट की तर्ज पर विकसित किया जाएगा। बाहर का दृश्य गोरखपुर का आभास कर आएगा। इसको लेकर योजना तैयार हो गई है। गोरखपुर एयरपोर्ट का विस्तार किया जाएगा। नई योजनाएं आने से रोजगार के अवसर पैदा होंगे।
सीएम योगी ने आगे कहा कि ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में गोरखपुर के लिए भी हजारों करोड़ के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं। इन उद्योगों के लगने से रोजगार मिलेगा। संस्थानों को ऐसे पाठ्यक्रम तैयार करने चाहिए जिससे यहां के युवा कुशल हो सके। कुशल युवाओं को अपने घर में रोजगार मिलेगा उन्हें बाहर नहीं जाना पड़ेगा। यही रोजगार करेंगे और यही खर्च करेंगे जिससे क्षेत्र का और विकास होगा।
More Stories
खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने पनीर के दो नमूने किये संग्रह
देवरिया पुलिस का ‘मार्निंग वॉकर चेकिंग’ अभियान, आमजन से सीधा संवाद और सुरक्षा का भरोसा
बैंक, एटीएम व पेट्रोल पंपों की हुई सघन चेकिंगदेवरिया पुलिस का सुरक्षा अभियान, जनता में भरोसा मजबूत करने की पहल