Saturday, October 18, 2025
HomeUncategorizedअन्य खबरेसीएम ने कानून व्यवस्था को लेकर अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश

सीएम ने कानून व्यवस्था को लेकर अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश

गोरखपुर(राष्ट्र की परम्परा) 25 सितम्बर.. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 5 कालिदास मार्ग लखनऊ से वीडियो कांफ्रेंसिंग कर गोरखपुर मंडल आयुक्त सभागार में एडीजी जोन डीआईजी गोरखपुर परीक्षेत्र गोरखपुर कमिश्नर डीएम एसएसपी सीडीओ सहित जनपद के आला अधिकारियों को शारदीय नवरात्रि के प्रारंभ होने के पूर्व संध्या पर हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए विजयदशमी पर्व को सकुशल संपन्न कराने के लिए सुरक्षा व्यवस्था का अवलोकन कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दीये।कानून व्यवस्था को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को फील्ड के अफसरों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से बैठक की और उन्हें सख्त दिशा निर्देश जारी किए हैं उन्होंने कहा है कि राज्य सरकार की अपराध और अपराधियों के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति है इसका कड़ाई से अनुपालन कराया जाए।


सीएम योगी ने कहा कि कानून व्यवस्था की स्थिति को निरंतर सुदृढ़ बनाए रखने के लिए पुलिस बल फुल पेट्रोलिंग करें और 🚓पीआरवी-112 एक्टिव रहे उन्होंने कहा कि छोटी-छोटी घटनाओं के प्रति सतर्क दृष्टि बनाकर रखी जाए ऐसी घटनाओं में तुरंत आवश्यक कार्रवाई की जाए, जिससे वह गंभीर रूप ना लेने पाएं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा के प्रति पुलिस निरंतर संवेदनशील रहे महिलाओं के विरुद्ध अपराध की घटनाओं में सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए महिलाओं के विरुद्ध अपराध करने वालों को बख्शा नहीं जाना चाहिए. वहीं, ड्रग माफिया और अवैध शराब कारोबार भू माफियाओं के प्रति निरंतर सख्त कार्रवाई जारी रखी जाए सीएम ने कहा कि सोशल मीडिया का दुरुपयोग करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए अपराधी किस्म के व्यक्तियों के ऊपर निरोधात्मक कार्रवाई सुनिश्चित की जाए जनसमस्याओं का समाधान संवेदनशीलता और प्रभावी कार्रवाई के साथ हो। वीडियो कांफ्रेंसिंग में प्रमुख रूप से एडीजी जोन अखिल कुमार डीआईजी गोरखपुर परिक्षेत्र गोरखपुर जे रविंदर गौड कमिश्नर रवि कुमार एनजी जिलाधिकारी कृष्ण करुणेश वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव ग्रोवर जीडीए उपाध्यक्ष महेंद्र सिंह तोमर जीडीएस सचिव उदय प्रताप सिंह सी डी ओ संजय कुमार मीना अपार आयुक्त अजय कांत सैनी अपर नगर आयुक्त दुर्गेश मिश्रा एडीएम सिटी विनीत कुमार सिंह एडीएम प्रशासन पुरुषोत्तम दास गुप्ता सीएमओ आशुतोष दुबे डीपीआरओ हिमांशु शेखर ठाकुर सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण मौजूद रहे।

संवाददाता गोरखपुर…

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments