November 22, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

संकुल शिक्षकों ने खण्ड शिक्षा अधिकारीको दिया सामूहिक त्याग पत्र

मईल/ देवरिया(राष्ट्र की परम्परा) भागलपुर ब्लाक क्षेत्र के संकुल शिक्षकों ने सोमवार को डिजिटल उपस्थिति एवं शिक्षकों द्वारा मांगी गई मागों को लेकर बीआरसी केंद्र मईल पर सामूहिक इस्तीफा सौंपा।
डिजिटल उपस्थिति को लेकर शिक्षकों की पांच सूत्रीय मांग पत्र जिसमें, राज्य कर्मचारी का दर्जा, तीस उपार्जित अवकास, पन्द्रह अर्द्ध आकस्मिक अवकाश ,पन्द्रह आकस्मिक अवकाश, शिक्षण कार्य के अतिरिक्त अन्य कार्य से मुक्ति आदि मांगों को लेकर प्रदेश स्तरीय शिक्षक संघ के आह्वान पर भागलपुर ब्लाक क्षेत्र के 12 न्याय पंचायत के सभी शिक्षक संकुल बीआरसी केंद्र मईल पहुंच कर खण्ड शिक्षा अधिकारी सत्य प्रकाश कुशवाहा को सामूहिक इस्तीफा दिया।
सामूहिक इस्तीफा देने वालों में धर्मेंद्र तिवारी, ओमप्रकाश प्रसाद, विजय पति त्रिपाठी, रामानुज यादव, राजन वर्मा, रत्नेश्वर मिश्र, अनुप सिंह, जहीर हाशमी, मदन यादव, धर्मेंद्र सिंह, तेज नारायण कुशवाहा, मीरा कुशवाहा, सीमा गोंड, वंदना मौर्या, बृजेश पाण्डेय, आशुतोष गुप्ता, सुरेंद्र सिंह, रामनिरंजन गोंड, राकेश सिंह, नफीस अहमद, ज्ञानेन्द्र उपाध्याय, अहमद रजा, बबलू सोनकर, अरविंद मिश्रा, रुदल प्रसाद, गृजनाथ, राजन प्रसाद, हामिद अंसारी, पिंटू गुप्ता, भानु सिंह, राजीव कुमार, राजकुमार, सोमनाथ, मोहम्मद फैसल, आलोक रंजन, प्रदीप तिवारी, विपिन कुमार, बलवंत यादव, अमित पाण्डेय, अनिल कुमार, संजीव कुमार, मधुरेद्र, कृष्णानंद यादव, कौशल कुमार, अरविंद कुशवाहा, सच्चितानंद शुक्ला,संदीप यादव, विनय कुमार सहित अन्य संकुल शिक्षक सम्मलित रहे।