जरवा /बलरामपुर (राष्ट्र की परम्परा)। सोहेल्वा वन्य जीव प्रभाव के वन क्षेत्र तुलसीपुर के ग्राम हलौरा, गनेशपुर, कुडोहा, संग्रामपुर, बदलपुर, दुर्गापुर, पुरैना, भोजपुर, लैबुडवा, पिपरी लौकी खुर्द में कुनबे सहित तेंदुए की मौजूदगी से ग्रामीण परेशान हैं। उनमें डर बना हुआ है। हालांकि वन विभाग की टीम ने 11 सितंबर की शाम को ही हलौरा में पिंजरा लगा दिया था। लेकिन वह नहीं आ रहा है। जिससे ग्रामीणों में लगातार डर बना हुआ है। लैबुडवा गांव निवासी सूरज ने बताया कि कल शाम सात बजे नित्यक्रिया के लिए घर से स्कूल की ओर जा रहा था। तेंदुआ प्राथमिक विद्यालय लैबुडवा की चारदीवारी पर बैठा था। वापस घर को लौट आया। ग्राम भोजपुर प्रधान रामदीन वर्मा ने बताया कि बीती रात गांव के कृपाल गड़ेरिया अपने घर के आंगन में चारपाई पर मच्छरदानी लगाकर सो रहे थे तथा चारपाई के पाटी में बकरी को बांधे हुए थे। तेंदुआ पीछे की दीवाल फांद कर आंगन में आया और बकरी को खींचकर भागने लगा पाटी से रस्सी बंधा होने के कारण चारपाई जोर से खिसकी मैं जगा देखा कि तेंदुआ बकरी को खींच रहा था मैं शांत होकर सो गया तेंदुआ बकरी को लेकर चला गया तब उठा और परिवार को बताया।
आज सुबह तेंदुआ 6 बजे लैबुडवा गांव के बाहर घूमता दिखा तब गांव वालों ने शोर मचाया और डंडा लेकर दौड़ाया तेंदुआ भाग कर गांव के बाहर लैबुडवा नाले के निकट अब्दुल समद के मुर्गी फार्म की ओर छुप गया। जिससे क्षेत्रीय लोगों में दहशत व्याप्त है। रेंजर अमरजीत प्रसाद ने बताया कि वनकर्मी, ग्राम प्रधान रामदीन वर्मा, इंद्रजीत साहू, प्रहलाद व अन्य ग्रामीणों के साथ मौके पर जाकर निरीक्षण किया गया है। तथा गांव वालों को एकत्रित कर तेंदुए से बचाव क्या करें क्या ना करें के प्रति जागरूक किया जा रहा है। तथा वनकर्मियों के साथ सुबह, शाम, रात्रि गस्त की जा रही है। एसडीओ मनोज कुमार ने बताया कि पिंजरा लैबुडवा में लगाया जाएगा। तथा ट्रैपिंग कैमरा रेंजर से कहकर लगवा दिया जाएगा।
More Stories
ट्रक और डबल डेकर बस की जोरदार टक्कर में पांच की मौत
सिटीजन फोरम की पहल, हिंदी की पाठशाला कार्यक्रम आयोजित
जयंती की पूर्व संध्या पर दी गई मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि