
गोरखपुर(राष्ट्र की परम्परा)
14 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय नदी संधान दिवस के अवसर पर राप्ती नदी के तट, नगर निगम गोरखपुर के निर्देश पर संवेदना डेवलपमेंट सोसाइटी की टीम द्वारा राजघाट एवं रामघाट पर एक स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन सुबह 8:00 बजे से किया गया । जिसमें नदियों में फैल रही गंदगी के बारे में लोगों को जागरुक करते हुए साफ सफाई कराई गई। इस अवसर पर लोगों को जागरुक करते हुए सफाई मित्र सौरभ मिश्रा ने बताया कि नदी में फूल माला कचरा पॉलिथीन आदि को ना बहाए । नदी को साफ रखें तथा खुले में शौच आदि ना करें। इस अवसर पर एक रैली निकालकर पंपलेट देकर स्थानीय मोहल्ले वासियों को जागरूक किया गया कि आप लोग अपने आसपास गंदगी ना फैलाएं नदी तालाब को स्वच्छ रखें। कार्यक्रम में मुख्य रूप से एसडीएस की टीम के सभी जोनल व सफाई मित्र उपस्थित रहे।
