
बहराइच (राष्ट्र की परम्परा) नेहरू युवा केंद्र बहराइच के तत्वाधान में आयोजित कैच द रैन परियोजना फेज तृतीय के अंतर्गत सरयू नदी झिगहा घाट बहराइच की सफाई श्रमदान द्वारा किया गया l इस कार्यक्रम में केंद्र से संबद्ध युवा महिला मंडल के युवाओं भारत स्काउट गाइड के स्वयंसेवकों ने कार्यक्रम में प्रतिभाग किया l युवाओं द्वारा श्रमदान से नदी में जलकुंभी व कचड़ा को निकाल कर बाहर किया गया l घाट के आस-पास पड़ी हुई गंदगी को भी हटाकर उचित स्थान पर डाला गया l कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रामाशंकर गुप्ता जिला समाज कल्याण अधिकारी ने श्रमदान किया और कार्यक्रम में उपस्थित युवाओं को जल संचयन और जल के संरक्षण और स्वच्छता के बारे में जानकारी दी l युवाओं का उत्साहवर्धन किया कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि परविंदर सिंह शम्मी समाजसेवी,कायमा इस्लाम जिला संगठन आयुक्त गाइड,कल्लन इदरीसी जिला संगठन आयुक्त स्काउट व सचिन श्रीवास्तव पत्रकार, महिमा श्रीवास्तव समाजसेवी,ने युवाओं को प्रेरित किया l कि निस्वार्थ भाव से सामाजिक व सार्वजनिक स्वच्छता कार्य में महत्वपूर्ण योगदान दे। इसी क्रम में सरयू बचाओ संघर्ष समिति के अध्यक्ष राकेश चन्द्र श्रीवास्तव ने स्वयं श्रमदान किया l केंद्र के लेखा एवं कार्यक्रम पर्यवेक्षक इंद्रसेन चौधरी ने युवाओं को कार्यक्रम के मुख्य उद्देश्य के बारे में जानकारी दिया तथा स्वच्छता श्रमदान कार्यक्रम में राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक रविशंकर तिवारी,सुनील कुमार चौधरी,अतुल मिश्रा ने स्वच्छता श्रमदान में हिस्सा लिया ।
More Stories
संस्कृत पढ़ने गया विनय बना खूनी!
मोहर्रम का मातमी जुलूस श्रद्धा और अकीदत के साथ संपन्न, दुलदुल घोड़ा बना आकर्षण का केंद्र
प्रेम की जीत: मुस्लिम युवती ने हिंदू युवक से की मंदिर में शादी, अपनाया नया नाम