संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। उत्तर प्रदेश सरकार की राज्यमंत्री ग्राम्य विकास विभाग एवं समग्र ग्राम्य विकास, ग्रामीण अभियंत्रण विभाग एवं जनपद की प्रभारी मंत्री विजयलक्ष्मी गौतम ने अपने एक दिवसीय जनपद भ्रमण कार्यक्रम के अन्तर्गत जनपद के जूनियर हाई स्कूल खलीलाबाद में आयोजित सामाजिक अधिकारिता शिविरों के माध्यम से दिव्यांगजन हित भारत सरकार की एडिप योजनान्तर्गत दिव्यांजनों को सहायक उपकरणों का वितरण किया गया। इस अवसर पर विधायक खलीलाबाद अंकुर राज तिवारी, जनपद प्रभारी अजय सिंह गौतम, जिलाधिकारी महेन्द्र सिंह तंवर व पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता उपस्थित रहे। प्रभारी मंत्री ने अपने सम्बोधन में प्रधानमंत्री के जन्मदिवस पर उन्हें हार्दिक शुभाकामनाएं एवं बधाई दिया तथा प्रधानमंत्री के नेतृत्व व मार्ग दर्शन में देश के चौमुखी विकास पर उनका हृदय से आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि केन्द्र एवं राज्य सरकार विभिन्न योजनाओं के माध्यम से समाज के सभी वर्गो को लाभ मिल रहा है। मंत्री जी ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के कुशल कार्यशैली से प्रदेश सुशासन एवं विकास के पथ पर निरन्तर अग्रसर है।
इस अवसर पर मंत्री जी एवं विधायक खलीलाबाद द्वारा 190 दिव्यांगजनों को मोटराइज्ड ट्राई साइकिल, हैण्ड प्रोपेल्ड, ट्राईसाइकिल, व्हीलचेयर, बैसाखी, कान की मशीन, स्मार्ट कैन, मोबाईल, हेलमेट आदि उपकरणों का वितरण किया गया। दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के सहयोग से एलिम्को द्वारा आयोजित दिव्यांगजनों हेतु सहायक उपकरण वितरण शिविर में कुल 390 उपकरणों का वितरण किया गया। इसी क्रम में मंत्री द्वारा विकास खण्ड बघौली में आयोजित स्वीकृति पत्र वितरण/गृह प्रवेश कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री के सम्बोधन का सीधा प्रसारण देखा और सुना गया तदुपरान्त प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के 115 लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र एवं 132 लाभार्थियों को चाभी का वितरण किया गया। इस अवसर पर विधायक खलीलाबाद अंकुरराज तिवारी, विधायक मेंहदावल अनिल कुमार त्रिपाठी, विधायक धनघटा गणेश चन्द्र चौहान एवं जिलाध्यक्ष भाजपा जगदम्बा लाल श्रीवास्तव ने प्रधानमंत्री के जन्म दिवस के शुभ अवसर पर उन्हें हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई देते हुए प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के लाभार्थियों को स्वीकृति प्रमाण पत्र एवं चाभी वितरित किया तथा कहा कि इस योजना में जो भी लाभार्थी पात्र होने के बावजूद आवास के लाभ वंचित रह गये है वे वर्तमान में उन्हें पात्रता के आधार पर सूची में पुनः शामिल किया जाएगा। मंत्री जी अपने एक दिवसीय जनपद भ्रमण के दौरान प्रधानमंत्री जी के जन्म दिवस के अवसर पर विधायकगण के साथ ‘‘स्वच्छता ही सेवा’’ कार्यक्रम के अंतर्गत नगर पालिका खलीलाबाद के प्राथमिक विद्यालय बगहिया में स्वच्छता ही सेवा का शुभारम्भ कर वृक्षारोपण किया गया। मंत्री द्वारा बगहिया बस्ती में सफाई कर ‘‘स्वच्छता पखवाड़ा’’ अभियान का शुभारंभ किया। इस अवसर पर प्रभारी मंत्री ने क्षेत्र के लोगों से वार्ता कर शासन द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ मिलने की जानकारी ली तथा उनकी समस्याओं को सुना एवं उनके निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। इस दौरान प्रभारी मंत्री जी ने सफाई कर्मियों की टोली बनाकर पूरे क्षेत्र की सफाई कराने के निर्देश दिए। आयोजित समारोह में जनसामान्य को ‘‘स्वच्छता ही सेवा’’ से सम्बंधित शपथ दिलाई गयी तथा मंत्री द्वारा सफाई कर्मचारियों को पीपी किट का वितरण किया गया। इस अवसर पर आयोजित स्वास्थ्य शिविर में सफाई कर्मचारियों के स्वास्थ्य का परीक्षण भी किया गया। इस अवसर पर मंत्री द्वारा परिसर में वृक्षारोपण भी किया गया। इसके उपरांत प्रभारी मंत्री जिला अस्पताल पहुंचकर आयोजित रक्तदान शिविर शुभारंभ किया गया। रक्तदान शिविर में विधायक खलीलाबाद अंकुरराज तिवारी ने स्वयं रक्तदान करते हुए अन्य एवं युवाओं को भी रक्तदान हेतु प्रेरित किया। शिविर में भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष सर्वेश त्रिपाठी सहित अन्य कार्यकर्ताओ द्वारा रक्तदान किया गया। इसके पश्चात मंत्री द्वारा अस्पताल में भर्ती 87 मरीजों को फल वितरित किया गया तथा मरीजों से वार्ता कर उनका हाल-चाल जाना एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी व मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को मरीज को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
मंत्री द्वारा ग्राम पंचायत जंगलकला में कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में निर्मित मनरेगा पार्क का लोकार्पण किया गया तथा ग्राम पंचायत नेहिया खुर्द में निर्मित खेल मैदान का लोकार्पण किया गया। मंत्री ने विद्यालय की छात्राओं में मिष्ठान का भी वितरण किया गया।
इस अवसर पर भाजपा पदाधिकारीगण सहित मुख्य विकास अधिकारी जयकेश त्रिपाठी, मुख्य चिकित्साधीक्षक डॉ भवनाथ पाण्डेय, डीसी मनरेगा प्रभात द्विवेदी, पीडी संजय नायक, उप जिलाधिकारी सदर शैलेश कुमार दूबे, तहसीलदार सदर जनार्दन, पीओ डूडा प्रेमेन्द्र सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अमित सिंह सहित सम्बंधित अधिकारी आदि उपस्थित रहे।
हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के
More Stories
डेंगू प्रबंधन पर विशेष जोर दे डॉक्टर-दिव्या
ई-कंटेंट क्षेत्र से पूरी दुनिया है मुट्ठी में: प्रो. पूनम टण्डन
तक्षशिला ई-लाइब्रेरी उद्घाटन ई-कंटेंट क्षेत्र से पूरी दुनिया है मुट्ठी में: पूनम टण्डन