November 21, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

स्वच्छता ही सेवा अभियान: कुलपति प्रो. पूनम टंडन का स्वच्छता पर रहता है ज़ोर

डीडीयू के अंग्रेज़ी विभाग में स्वच्छता शपथ ग्रहण संपन्न

गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा)। देशभर में 14 सितंबर से 1 अक्टूबर तक चलाए जा रहे स्वच्छता ही सेवा अभियान- 2024 के अंतर्गत दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के अंग्रेजी विभाग में पंडित दीन दयाल उपाध्याय की जयंती पर स्वच्छता शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस वर्ष के अभियान की थीम “स्वभाव स्वच्छता – संस्कार स्वच्छता” है, जो स्वच्छता को हमारी आदत और जीवनशैली का हिस्सा बनाने पर ज़ोर देता है।
इस अवसर पर विभाग के शोधार्थियों और स्नातकोत्तर छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और स्वच्छता की शपथ ली। छात्रों ने गोरखपुर में स्वच्छ और हरे-भरे वातावरण के निर्माण में सक्रिय योगदान देने का संकल्प लिया। अंग्रेजी विभागाध्यक्ष एवं नगर निगम के स्वच्छता ब्रांड एम्बेसडर प्रो. अजय शुक्ला ने सभी को स्वच्छता शपथ दिलाई। इस अवसर पर प्रो. शुक्ला ने कहा कि स्वच्छता केवल एक अभियान नहीं है, यह हमारी जिम्मेदारी है। कुलपति प्रो. पूनम टंडन का स्वच्छता पर हमेशा ज़ोर रहता है। विश्वविद्यालय परिवार के सदस्यों द्वारा इस दिशा में लिया गया संकल्प न केवल परिसर को स्वच्छ बनाएगा, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए एक सकारात्मक दृष्टिकोण भी विकसित करेगा। यह अभियान स्वच्छता को हमारे दैनिक जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाने के लिए है।
इसके साथ ही प्रो. अजय शुक्ला ने छात्रों और शोधार्थियों को इस अभियान में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए प्रोत्साहित किया और सभी से स्वच्छता के प्रति अपनी नैतिक जिम्मेदारी निभाने की अपील की। यहां उल्लेखनीय है कि प्रो. शुक्ला गोरखपुर नगर निगम के ब्रांड एम्बेसडर भी हैं। जो लगातार स्वच्छता के लिए कई माध्यमों से लोगों को जागरूक करने का कार्य लगातार कर रहे हैं। स्वच्छता शपथ कार्यक्रम में शोधार्थी प्रियंका मिश्रा, अभिनेश्वर गोस्वामी, योगेंद्र प्रताप सिंह,खुशबू जायसवाल, दिव्या राय तथा परास्नातक के छात्रों में कुशाग्र मिश्रा, आनंद सिंह, जाह्नवी सिंह, श्रेया मिश्रा, आकर्षिका सिंह, सुधांशु राय, सुष्मिता सिंह, आरुषि गौतम , आयुषि राव, सुंदरम पाण्डेय आदि का विशेष योगदान रहा