Sunday, November 2, 2025
Homeमहाराष्ट्रआदिवासी पारधी समाज की ओर से झोपड़पट्टी में चला स्वच्छता अभियान

आदिवासी पारधी समाज की ओर से झोपड़पट्टी में चला स्वच्छता अभियान

सोलापूर के सरकारी अधिकारियों का दौरा

मुंबई(राष्ट्र की परम्परा)l दो दिन पूर्व मुंबई में हुई भारी बारिश के कारण मानखुर्द की झोपड़पट्टियों में गंदगी का प्रकोप बढ़ गया था, जिसके कारण मानखुर्द की पारधी बस्ती में स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत सोलापूर से आए अधिकारी झाकड़े और सरतापे ने मुंबई की पारधी बस्ती की समस्याओं का जायजा लिया। इस मौके पर आदिवासी पारधी महासंघ के मुंबई और नवी मुंबई अध्यक्ष और कांग्रेस पार्टी के पारधी समाज महाराष्ट्र सेल अध्यक्ष संतोष एकनाथ पवार ने पारधी समाज का मार्गदर्शन किया और महत्वपूर्ण सलाह दी।
आदिवासी पारधी महासंघ के संस्थापक अध्यक्ष आप्पासाहेब साळुंखे के निवास स्थान पर जाकर सोलापूर और उस्मानाबाद जिलों के पारधी समाज की समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की और उन समस्याओं का समाधान करने के लिए प्रशासनिक स्तर पर प्रयास करने की मांग की।
इस मौके पर अधिकारियों ने पारधी समाज की समस्याओं पर सकारात्मक प्रतिक्रिया देते हुए उन समस्याओं का तुरंत समाधान करने का आश्वासन दिया। इस दौरान मुंबई, नवी मुंबई, ठाणे, और रायगढ़ जिलों के आदिवासी पारधी कार्यकर्ताओं का सम्मेलन आयोजित किया गया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments