Friday, October 31, 2025
HomeUncategorizedजिला गंगा समिति के तत्वाधान में आयोजित किया गया स्वच्छता अभियान कार्यक्रम

जिला गंगा समिति के तत्वाधान में आयोजित किया गया स्वच्छता अभियान कार्यक्रम

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। जिला परियोजना अधिकारी, जिला गंगा समिति प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि जिला गंगा समिति के तत्वाधान में कैथवलिया जूनियर हाई स्कूल में स्वच्छता अभियान कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्जवलित कर मॉ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व वन्दना करके किया गया।
क्षेत्रीय वन अधिकारी रणविजय सिंह द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित सभी छात्र-छात्राओं एवं अन्य गणमान्य व्यक्तियों को ‘‘ स्वच्छता ही सेवा ” अभियान के प्रति जागरूक किया गया।
उप क्षेत्रीय वन अधिकारी मनीष कुमार एवं जिला पंचायत सदस्य द्वारा स्वच्छता अभियान के महत्व के बारे में विशेष रूप से छात्र-छात्राओं को अवगत कराया गया एवं एक सभ्य व स्वस्थ समाज के निर्माण में योगदान देने के लिए प्रेरित किया गया।
जिला परियोजना अधिकारी प्रमोद कुमार सिंह द्वारा स्वच्छता अभियान के दस वर्ष पूरे होने पर उपस्थित सभी छात्र-छात्राओं एवं ग्रामीणों को बधाई दी एवं हमारे नदियों, घाटों एवं अपने आस-पास साफ-सफाई हेतु स्वच्छता शपथ दिलाया गया। साथ ही निबंध प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रा-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया।
इस अवसर पर ग्राम प्रधान कैथवलिया हरी प्रताप सिंह, प्रधानाध्यापक राज अहमद, सहायक अध्यापक बब्बू लाल यादव एवं समस्त गुरुजन, उप क्षेत्रीय वन अधिकारी मनीष कुमार, जिला पंचायत सदस्य, रास्वरूप, वनदरोगा, संतोष, वनरक्षक, राजीव, वनरक्षक आदि उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments