
बहराइच (राष्ट्र की परम्परा)। शासन के निर्देश पर दो अक्टूबर 2024 तक संचालित हो रहे विशेष सफाई अभियान के क्रम में जिलाधिकारी मोनिका रानी के कुशल नेतृत्व में वन प्रभाग बहराइच के तत्वाधान में चलाये गये ’’स्वच्छता ही सेवा‘‘ अभियान अन्तर्गत मरी माता मन्दिर परिसर में स्वच्छता अभियान संचालित किया गया। कार्यक्रम के दौरान परिसर की स्वच्छता, सरयू घाट की साफ-सफाई, सरयू स्वच्छता शपथ एवं सरयू आरती का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मन्दिर परिसर एवं सरयू घाट की सफाई की गयी। इसके उपरान्त सूर्य आरती का भी आयोजन किया गया। जिसमें वन विभाग के साथ-साथ आम-जनमानस ने भी सहयोग प्रदान किया। कार्यक्रम के अन्त में सरयू स्वच्छता की शपथ भी दिलायी गयी। सफाई अभियान में प्रभागीय वनाधिकारी, बहराइच अजीत प्रताप सिंह, फाउण्डर-प्रकृति परिवार पंथ फाउण्डेशन, बहराइच के अर्चित मिश्रा, वन विभाग के कर्मचारीगण एवं स्थानीय नागरिकों द्वारा प्रतिभाग किया गया।
More Stories
डीडीएम स्कूल प्रबंधक हत्याकांड का पर्दाफाश: सौतेले बेटे ने ही करवाई थी हत्या, 50 हजार की दी थी सुपारी
डीडीयू के तीन छात्रों का रोबोटिक्स एरा में प्लेसमेंट, विश्वविद्यालय की बढ़ी प्रतिष्ठा
डीएम ने जिला स्वच्छता समिति की बैठक में ग्राम पंचायतों में डिजिटल लाइब्रेरी स्थापना हेतु निर्देश