November 22, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में विद्यालयों में चला स्वच्छता जागरूकता अभियान

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। उप्र राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार 02 से 09 अक्टूबर तक स्वच्छता जागरूकता अभियान आयोजित करने के निर्देश दिये गए है।
उक्त निर्देश के अनुपालन के क्रम में जिला विद्यालय निरीक्षक संदीप चौधरी ने बताया है कि हीरा लाल राम निवास इण्टर कॉलेज खलीलाबाद, राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बघौली, राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय उमिला सहित जनपद में संचालित 300 माध्यमिक विद्यालयों द्वारा स्वच्छता जागरूकता अभियान का कार्यक्रम आयोजित करते हुए विद्यालयों में शिक्षकों, छात्र-छात्राओं द्वारा सफाई की गयी। उन्होंने बताया कि महात्मा गॉधी जयंती, 02 अक्टूबर को जनपद स्तर, तहसील स्तर एवं ब्लाक पर विद्यालयों द्वारा प्रभात फेरी निकाली गयी, जिसमें राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में स्वच्छता जागरूकता अभियान शीर्षक के अन्तर्गत कार्यक्रम का प्रचार-प्रसार किया गया।
उन्होंने बताया कि उक्त निर्देश के क्रम में मंगलवार को राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गिरधरपुर, राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सालेहपुर, राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सियाकटाई एवं राजकीय कन्या इण्टर कॉलेज खलीलाबाद सहित विभिन्न विद्यालयों द्वारा चित्रकला एवं रंगोली प्रतियोगिता के प्रतियोगिता के माध्यम से स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम का प्रदर्शन किया गया।
इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक संदीप चौधरी, प्रधानाचार्य राजकीय कन्या इन्टर कालेज निशा यादव, प्रधानाचार्य हीरालाल इण्टर कॉलेज राम कुमार सिंह सहित विभिन्न विद्यालय के शिक्षक सहित छात्र/छात्रांए आदि उपस्थित रहे।