
सादुल्लानगर/बलरामपुर(राष्ट्र की परम्परा)। आगामी मोहर्रम को दृष्टिगत रखते हुए मीरपुर के ऐतिहासिक क़र्बला परिसर की सफाई का कार्य ग्राम प्रधान आरज़ू काज़मी की देखरेख में कराया जा रहा है। सफाईकर्मी और ग्रामीणों के संयुक्त प्रयास से करबला परिसर और उसके आसपास के क्षेत्रों में व्यापक स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है।
ग्राम प्रधान आरज़ू काज़मी ने स्वयं मौके पर पहुंचकर साफ-सफाई कार्य का निरीक्षण किया और संबंधित कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि “मोहर्रम श्रद्धा और अकीदत का प्रतीक है, ऐसे में यह हमारी ज़िम्मेदारी बनती है कि हम करबला की साफ-सफाई और अन्य व्यवस्थाएं समय से पूर्ण करें।”
स्थानीय नागरिकों — दिलावर काज़मी, सलमान, शाह मोहम्मद, सई मो, तौफीक अहमद, इसराइल अहमद, अब्दुल ख़ालिक़, वसीम अहमद, उदय भान, श्याम लाल, जमाल काज़मी, अफ़सर चौधरी, रौव्वाब अली खाँ, इस्तियाक आदि ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि स्वच्छ वातावरण ताज़ियादारी और अकीदतमंदों की आवाजाही के लिए आवश्यक है। उन्होंने मांग की कि करबला परिसर में पेयजल, रात्रिकालीन रोशनी एवं साफ-सफाई की व्यवस्था निरंतर बनी रहे।
ग्राम प्रधान आरज़ू काज़मी ने आश्वस्त किया कि मोहर्रम के अवसर पर सभी आवश्यक व्यवस्थाओं — स्वच्छता, पेयजल और प्रकाश व्यवस्था — को प्राथमिकता के आधार पर समय से सुनिश्चित किया जाएगा, जिससे मोहर्रम शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हो सके।
More Stories
जर्जर भवन बना खतरा, 151 बच्चों की जिंदगी पर मंडरा रहा संकट
देवरिया पुलिस ने तीन आरोपितों पर गुण्डा एक्ट के तहत की कार्रवाई
ज़िला अस्पताल में फर्जी डॉक्टर का खुलासा, इलाजFake doctor exposed in district hospital, woman dies due to lack of treatment के अभाव में महिला की मौत