- कुशीनगर महोत्सव आयोजन समिति द्वारा 15 नवंबर को स्थापित कराई जाएगी प्रतिमा
- आयोजन समिति के अध्यक्ष व वरिष्ठ पत्रकार विनय राय ने किया था वायदा
- महिला व पुरुष मैराथन दौड़ का भी होगा आयोजन, तैयारियां शुरू
राजापाकड़/कुशीगर(राष्ट्र की परम्परा )16 अक्टुबर…
दुदही विकास खंड के ग्राम पंचायत दुमही निवासी शहीद चंद्रभान चौरसिया की मूर्ति की स्थापना आगामी 15 नवंबर को होगी। इसके लिए उक्त गांव में स्थित समाधिस्थल परिसर में आवश्यक तैयारियां की जा रही हैं। इस क्रम में रविवार को आयोजन समिति के सदस्यों की उपस्थिति में सफाईकर्मियों की टीम ने समूचे परिसर की विधिवत सफाई की।
13 जनवरी 2022 को शहीद चंद्रभान की दूसरी पुण्यतिथि समारोह में बतौर अतिथि पधारे कुशीनगर महोत्सव आयोजन समिति के अध्यक्ष व वरिष्ठ पत्रकार विनय राय से शहीद की पत्नी पिंकी चौरसिया व पिता राजबलम चौरसिया ने यह बताया कि शासन-प्रशासन व जनप्रतिनिधियों ने समाधिस्थल पर शहीद की प्रतिमा लगाने का आश्वासन दिया किन्तु अबतक कोई सार्थक पहल नहीं हुई। इस पर उन्होंने वर्ष 2022 के कुशीनगर महोत्सव के आयोजन के दौरान आयोजन समिति द्वारा मूर्ति स्थापना का आश्वासन दिया था। उनके हवाले से आयोजन समिति के सदस्य अमित राय व शैलेंद्र तिवारी ने बताया कि समाधिस्थल में मूर्ति स्थापना के लिए बेस बन चुका है, मूर्ति भी आ चुकी है। 15 दिवसीय कुशीनगर महोत्सव का आयोजन आगामी 6 नवंबर से 20 नवंबर तक होगा। जिसके क्रम में 15 नवंबर को मूर्ति स्थापना व दुमही से महिलाओं व सीताराम चौराहा से पुरुषों का मैराथन होगा। समाधिस्थल परिसर में सजावटी घास, फील व पौधे रोपे जाएंगे। तैयारी के क्रम में रविवार को धर्मपुर पर्वत न्याय पंचायत के टीम लीडर ओमप्रकाश यादव के नेतृत्व में जितेंद्र कुमार, महंथ प्रसाद, आशाराम प्रसाद, श्रवण पांडेय, ध्रुव खरवार, तूफानी शर्मा, वीरेंद्र कुशवाहा, सुरेंद्र गुप्ता, अतवारी देवी, शीला देवी, मंजू देवी, उर्मिला देवी आदि सफाईकर्मियो ने समाधिस्थल परिसर की साफ सफाई की। इस दौरान इस दौरान आयोजन समिति के सदस्य अमित शाही, शैलेंद्र तिवारी, धनन्जय मिश्र, सत्येंद्र उर्फ गुड्डू शुक्ल, जितेंद्र गुप्ता, राजबलम चौरसिया आदि मौजूद रहे।
संवाददाता कुशीनगर…
More Stories
डा. परविंदर सिंह का नाम एशिया बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्डस में दर्ज
विज्ञान प्रदर्शनी में छात्रों के वैज्ञानिक सोच से प्रभावित हुए विधायक
विदेश कमाने गए व्यक्ति की हृदय गति रुकने से मौत