
देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)
जनपद स्थित परमार्थी पोखरा ,लक्ष्मी राम पोखरा तथा हनुमान मंदिर पोखरें की साफ-सफाई एवं साज-सज्जा का कार्य प्रशासन एवं नगर पालिका परिषद,देवरिया के दिशा निर्देशानुसार शुरू किया गया। जिसमें छठ घाटों में श्रद्धालुओं का संपूर्ण सुविधा का ध्यान रखा जाए।जिससे श्रद्धालुओं को उनके पूजा-अर्चन में कोई विघ्न न पहुंच सके। जनपद में स्थित प्रत्येक पोखरें एवं नदियों के किनारे जितने भी घाट बने हुए हैं उनके पास गोताखोरों को लगाया जाएगा। जिससे कि किसी भी प्रकार की श्रद्धालुओं के साथ अनहोनी होने पर गोताखोर उनको बचा सके। इस उक्तक्रम में पुलिस भी सादे वर्दी में उपस्थित रहेंगी। जिससे श्रद्धालुओं को
कोई भी किसी भी प्रकार की दिक्कत का सामना ना करना पड़े।
More Stories
ताजिया लौटते समय हिंसा: गोलीबारी और मारपीट में चार घायल, एसपी ने की कड़ी कार्रवाई
सराहनीय कार्य: दि आयुष्मान फाउंडेशन ने बच्चों को वितरित किए स्कूली बैग
श्रीकृष्ण जन्मभूमि-शाही ईदगाह विवाद: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने याचिका खारिज की, नहीं माना परिसर को ‘विवादित संरचना’