लखनऊ (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। प्रदेश में बढ़ते वायु प्रदूषण से निपटने के लिए सरकार बड़ा कदम उठाने जा रही है। जनवरी 2026 से प्रदेश में स्वच्छ वायु प्रबंधन परियोजना की शुरुआत की जाएगी। परियोजना का औपचारिक शुभारंभ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे। यह महत्वाकांक्षी परियोजना विश्व बैंक के सहयोग से लागू की जा रही है।
स्वच्छ वायु प्रबंधन परियोजना के तहत प्रदूषण नियंत्रण, वायु गुणवत्ता सुधार और पर्यावरण संरक्षण से जुड़े ठोस उपायों को चरणबद्ध तरीके से लागू किया जाएगा। यह परियोजना वर्ष 2025 से 2031 तक कुल 6 वर्षों की अवधि में संचालित होगी, जिसमें विभिन्न चरणों में कार्ययोजना को अमल में लाया जाएगा।
परियोजना के संचालन और निगरानी के लिए गठित शासी निकाय की अध्यक्षता मुख्य सचिव करेंगे, जबकि प्रमुख सचिव और अपर मुख्य सचिव को इसके सदस्य के रूप में शामिल किया गया है। शासन स्तर पर नियमित समीक्षा के माध्यम से परियोजना की प्रगति पर नजर रखी जाएगी।
सरकार का मानना है कि स्वच्छ वायु प्रबंधन परियोजना के प्रभावी क्रियान्वयन से शहरी और औद्योगिक क्षेत्रों में वायु गुणवत्ता में सुधार होगा और आम जनता को प्रदूषण से होने वाली स्वास्थ्य समस्याओं से राहत मिलेगी।
सोमनाथ मिश्रा की कलम से (राष्ट्र की परम्परा)। कानून सख़्त हैं, योजनाएं मौजूद हैं—फिर भी…
वाराणसी(राष्ट्र की परम्परा)ठण्ड और कोहरे के मौसम में संरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से 21…
नए साल की शुरुआत अगर शुभ कार्यों और पूजा-पाठ से की जाए तो पूरे वर्ष…
लोग बोले - पानी सर से ऊपर जा रहा है, अब बंगलादेश में मर रहे…
नई दिल्ली (राष्ट्र की परम्परा)। अगर आप नया iPhone 15 खरीदने का प्लान बना रहे…
आज का राशिफल 22 दिसंबर 2025: इन 5 राशियों के जीवन में आएंगे बड़े बदलाव,…