Saturday, December 20, 2025
Homeउत्तर प्रदेशमाटी कला जागरूकता एवं नि:शुल्क विद्युत चलित चाक वितरण कार्यक्रम संपन्न

माटी कला जागरूकता एवं नि:शुल्क विद्युत चलित चाक वितरण कार्यक्रम संपन्न

ग्राम प्रधानों को किया गया सम्मानित

मऊ (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। उत्तर प्रदेश माटी कला बोर्ड और उत्तर प्रदेश खादी ग्राम उद्योग बोर्ड द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित एक दिवसीय माटी कला जागरूकता एवं नि:शुल्क विद्युत चलित चाक वितरण कार्यक्रम व्हाइट पैलेस, निजामुद्दीनपुरा में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष मनोज राय ने प्रतिभागियों को सरकार की योजनाओं का लाभ लेने और उन्हें आम जनता तक पहुंचाने का आह्वान किया।

कार्यक्रम का शुभारंभ जिला पंचायत अध्यक्ष, जिला ग्राम उद्योग अधिकारी राजेंद्र प्रसाद, लीड बैंक मैनेजर और जिला सूचना अधिकारी ने दीप प्रज्वलन के साथ किया। इस दौरान माटी कला को बढ़ावा देने के उद्देश्य से 50 नि:शुल्क विद्युत चलित चाक का वितरण किया गया।

उत्कृष्ट कार्य करने वाले ग्राम प्रधान हुए सम्मानित

जिले के सभी विकासखंडों से चयनित दो-दो ग्राम प्रधानों को उनके ग्राम सभा में किए गए उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में खादी ग्राम उद्योग विकास एवं सतत प्रोत्साहन नीति के अंतर्गत ग्राम प्रधानों को पुरस्कार भी प्रदान किया गया।

सरकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई

कार्यक्रम में लीड बैंक मैनेजर ने विभागीय योजनाओं —

• प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम

• मुख्यमंत्री ग्राम उद्योग रोजगार योजना

• मुख्यमंत्री माटी कला रोजगार योजना

के तहत उद्यम स्थापित करने, वित्तीय सहायता प्राप्त करने और बैंकिंग प्रक्रिया के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी।

ये भी पढ़ें- दो बच्चों की मां पांच वर्षीय पुत्र के साथ लापता

जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा—सरकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाना सभी की जिम्मेदारी

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष मनोज राय ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार किया जाए ताकि पात्र लाभार्थियों को आसानी से लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री का लक्ष्य भारत को वर्ष 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाना है, जिसके लिए सभी को मिलकर प्रयास करना होगा।

उन्होंने उपस्थित ग्राम प्रधानों को समाज और गांव के विकास के लिए निरंतर कार्य करने की प्रेरणा दी और आश्वासन दिया कि उनके व्यक्तिगत एवं सामाजिक जीवन में आने वाली किसी भी समस्या का समाधान किया जाएगा। कार्यक्रम में जिला ग्राम उद्योग कार्यालय के अधिकारी, कर्मचारी और बड़ी संख्या में ग्राम प्रधान उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments