July 5, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

हस्तनिर्मित राखी प्रतियोगिता में कक्षा आठ की छात्राओं ने मारी बाजी

महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)।ध्रुव नारायण पब्लिक स्कूल, धनखरी, पनियरा, महराजगंज में बुधवार को भाई-बहन के अटूट प्रेम रक्षाबंधन के अवसर पर विद्यालय में थाली डेकोरेशन, राखी मेकिंग और पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस दौरान विद्यालय के बच्चों ने एक दूसरे को राखी बांधकर रक्षाबंधन का पवित्र पर्व मनाया। प्रतियोगिता में विभिन्न कक्षाओं के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया।हस्त निर्मित राखी प्रतियोगिता में कक्षा आठ की छात्राएं बबिता, नंदनी, अनामिका, काजल को प्रथम कक्षा पांच की छात्राओं में गरिमा, लक्ष्मी, उजाला, सौम्या को द्वितीय व कक्षा चार की छात्राओं में सुप्रिया ,पल्लवी , अंशिका ,अस्तुजा ,शिव,रागिनी, अनुष्का को तृतीय स्थान मिला।
थाली डेकोरेशन प्रतियोगिता में कक्षा आठ की छात्राओं में अनामिका, काजल, अनवरी, रोशनी, शिवांगी को प्रथम कक्षा सात की छात्राओं में प्रतिभा, संजना, बबीता, नंदिनी, नाजिया को द्वितीय तथा कक्षा चार की छात्राओं में सुप्रिया, पल्लवी शिवरागिनि, अनुष्का, अष्टुजा को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।
पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में कक्षा आठ की छात्राओं में अनामिका, काजल अनवरी, रोशनी को प्रथम स्थान कक्षा 6 की छात्राओं में अंकिता, नेहा, सृष्टि, शिवांगी, अंबिका को द्वितीय तथा कक्षा तीन की छात्राओं मे काजल, अर्चना, चांदनी, अनुराधा को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।
विद्यालय के निदेशक जीवेश मिश्रा ने कहा कि रक्षाबंधन भाई-बहन के रिश्ते का प्रसिद्ध त्योहार है। विद्यालय के प्रधानाचार्य अरुण राव ने बच्चों के द्वारा बनाई गई राखियों की सराहना की।इस अवसर पर बलराम सिंह, प्रतिभा त्रिपाठी, काजल मद्धेशिया, प्रियंका पटेल, अतुल त्रिपाठी, प्रदीप वर्मा, प्रेमलता, वंदना सहित तमाम छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।