सीडीओ बनकर ग्राम्य विकास व विभिन्न विभागों की निम्न बिन्दुओं की करी समीक्षा बैठक,खराब प्रगति में सुधार लाने के दिए निर्देश
मऊ (राष्ट्र की परम्परा)। मिशन शक्ति के अंतर्गत कंपोजिट विद्यालय माऊरबोझ की कक्षा 8 की छात्रा अनुष्का एक दिन के लिए मुख्य विकास अधिकारी बनकर विकास भवन सभागार में ग्राम्य विकास एवं विभिन्न विभागों की निम्न एजेंडा बिंदुओं पर समीक्षा की गई।
समीक्षा के दौरान मनरेगा, आवास, पंचायती राज, समाज कल्याण, प्रोवेशन एवं पशुपालन विभाग द्वारा की गई प्रगति की समीक्षा मुख्य विकास अधिकारी द्वारा की गई।
वृक्षारोपण की समीक्षा करते हुए मुख्य विकास अधिकारी ने समस्त खंड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया कि रोपित पौधों की सत प्रतिशत जीवितता सुनिश्चित करने हेतु प्रबंध करें किसी भी दशा में पौधों को सुरक्षित बचाना है तथा निर्गत आई डी के सापेक्ष शत प्रतिशत मस्टररोल निर्गत कर फीड करना सुनिश्चित करें।
एक दिन की सीडीओ बनकर अनुष्का ने समीक्षा बैठक में अधिकारियों को दिए निर्देश, जिसमें उन्होंने जल जीवन मिशन, मनरेगा, एनआरएलएम और प्रधानमंत्री आवास योजना सहित विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने लंबित कार्यों को पूरा करने और विकास परियोजनाओं में तेजी लाने के निर्देश दिए। अनुष्का के इस पहल का उद्देश्य विकास कार्यों में पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित करना तथा पात्र व्यक्तियों तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाया जाना प्राथमिकता रही।
इसके अलावा मुख्य विकास अधिकारी कक्ष में समस्त बैंकर्स के साथ भी बैठक की गई। उन्होंने बैंकों को जनकल्याणकारी योजनाओं के तहत पात्र लाभार्थियों को समयबद्ध ऋण उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। इसके अलावा, उन्होंने विद्युत विभाग की धीमी प्रगति पर कड़ी नाराजगी जताई और तत्काल सुधार के निर्देश दिए। सीडीओ ने अधिकारियों को विकास कार्यों में पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित करने के लिए कहा।
बैठक के दौरान परियोजना निदेशक, उपायुक्त श्रम एवं रोजगार मनरेगा, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी, समस्त खंड विकास अधिकारी एवं अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी उपस्थित रहे।