सिकन्दरपुर /बलिया (राष्ट्र की परम्परा)। सिकन्दरपुर थाना क्षेत्र के गोसाईपुर गांव में किसी बात को लेकर दो पक्षों के बीच कहासुनी हुई, जो देखते ही देखते मारपीट में बदल गई। लाठी-डंडे चलने से 18 वर्षीय शारदा कुमारी पुत्री विमल राम और 32 वर्षीय लालसा देवी पत्नी ललन राम घायल हो गईं। स्थानीय लोगों ने दोनों को घायलावस्था में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकन्दरपुर पहुँचाया, जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। समाचार लिखे जाने तक दोनों पक्षों की ओर से थाने में कोई तहरीर नहीं दी गई थी।